Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rewari News: आटा चक्की से सात लाख रुपये लेकर फरार हुआ ग्राहक, CCTV में कैद हुई फोटो

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Mon, 17 Oct 2022 04:31 PM (IST)

    औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा के मोहल्ला आजाद नगर स्थित एक आटा चक्की पर आया ग्राहक सात लाख रुपये से भरा गल्ला चोरी कर फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर धारूहेड़ा थाना पुलिस ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज की है।

    Hero Image
    आटा चक्की से सात लाख रुपये लेकर फरार हुआ ग्राहक

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा के मोहल्ला आजाद नगर स्थित एक आटा चक्की पर आया ग्राहक सात लाख रुपये से भरा गल्ला चोरी कर फरार हो गया। चोरी करने वाला आरोपित दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पीड़ित की शिकायत पर धारूहेड़ा थाना पुलिस ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Haryana News: हरियाणा में हैवानियत, रेवाड़ी में शराब पीने से रोका तो कार से कुचल डाला

    तेल लेने आया था युवक

    मोहल्ला आजाद नगर के रहने वाले सतेंद्र कुमार ने मकान के अंदर ही दुकान बना कर आटा चक्की लगाई हुई है। आटा के साथ वह सरसों का तेल बेचने का भी काम करते है।रविवार की शाम को वह आटा चक्की की दुकान पर थे। इसी दौरान एक साइकिल सवार युवक उनके पास सरसों का तेल लेने के लिए आया था। युवक ने उनसे 530 रुपये कर तेल खरीदा और पैसे देकर चला गया।

    गायब था नकदी से भरा गल्ला

    युवक के जाने के बाद सतेंद्र कुमार मकान के साथ ही बंधे अपने पशुओं को देखने के लिए चले गए। कुछ समय बाद वह वापस लौटे तो दुकान में रखा गल्ला गायब था। दुकान से गल्ला गायब देख कर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। गल्ले में करीब सात लाख रुपये की नकदी थी।

    यह भी पढ़ें- Rewari News: बेचने के लिए लाया था दो किलो गांजा, पुलिस ने आरोपित को पीछा कर दबोचा

    सीसीटीवी कैमरे में दिखा चोर

    घटना के बाद उन्होंने तुरंत ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी। सीसीटीवी कैमरे में तेल लेने आया युवक वापस दुकान में आकर नकदी से भरा गल्ला उठा कर जाता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आरोपित साइकिल सवार युवक की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं लग पाया। फिलहाल धारूहेड़ा थाना पुलिस ने सतेंद्र कुमार की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर आरोपित युवक की तलाश शुरू की है।