Haryana News: हरियाणा में हैवानियत, रेवाड़ी में शराब पीने से रोका तो कार से कुचल डाला
Haryana News हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कस्बा कुंड बैरियर पर घर के सामने बैठ कर शराब पीने से मना करने पर एक व्यक्ति की कार से कुचल कर हत्या कर दी गई। आरोपित कार को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया।

रेवाड़ी, जागरण संवाददाता। हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कस्बा कुंड बैरियर पर घर के सामने बैठ कर शराब पीने से मना करने पर एक व्यक्ति की कार से कुचल कर हत्या कर दी गई। आरोपित कार को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया। कार के नीचे कुचले जाने से गांव मनेठी के रहने वाले धर्मपाल यादव की मौत हो गई। खोल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया। आरोपित युवक राजस्थान के जिला अलवर के गांव मांढण का रहने वाला है।
घर के सामने शराब पी रहे थे युवक
गांव मनेठी के रहने वाले धर्मपाल यादव वर्तमान में कुंड बैरियर पर मकान बना कर परिवार के साथ रहते थे। रविवार की रात करीब 11 बजे वह मोटरसाइकिल पर घर के सामने स्थित मार्केट से गुजर रहे थे। उनके घर के सामने स्थित एक दुकान के बाहर कुछ युवक बैठ कर शराब पी रहे थे। उन्होंने युवकों को इतनी रात घर सामने बैठ कर शराब पीने पर धमका दिया और वहां से चले जाने के लिए कहा। शराब पीने से टोकने पर एक युवक उनके साथ उलझ गया। शराब पी रहे युवक उस समय वहां से चल गए।
युवक ने कार से कुचला
कुछ देर बाद धर्मपाल यादव मोटरसाइकिल स्टार्ट कर घर की तरफ जाने के लिए सड़क पार करने लगे तो झगड़ने वाले युवक ने अपनी कार से उनको सीधी टक्कर मार दी। कार की टक्कर से धर्मपाल मोटरसाइकिल सहित सड़क पर जा गिरे और युवक ने उन्हें कुचल दिया। शोर सुन कर आस-पास के लोग व स्वजन मौके पर पहुंचे तो युवक कार छोड़ कर फरार हो गया। सूचना के बाद खोल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। स्वजन उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रात को शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।