Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: हरियाणा में हैवानियत, रेवाड़ी में शराब पीने से रोका तो कार से कुचल डाला

    By Aditi ChoudharyEdited By:
    Updated: Mon, 17 Oct 2022 11:21 AM (IST)

    Haryana News हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कस्बा कुंड बैरियर पर घर के सामने बैठ कर शराब पीने से मना करने पर एक व्यक्ति की कार से कुचल कर हत्या कर दी गई। आरोपित कार को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया।

    Hero Image
    हरियाणा में हैवानियत, रेवाड़ी में शराब पीने से रोका तो कार से कुचल डाला

    रेवाड़ी, जागरण संवाददाता। हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कस्बा कुंड बैरियर पर घर के सामने बैठ कर शराब पीने से मना करने पर एक व्यक्ति की कार से कुचल कर हत्या कर दी गई। आरोपित कार को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया। कार के नीचे कुचले जाने से गांव मनेठी के रहने वाले धर्मपाल यादव की मौत हो गई। खोल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया। आरोपित युवक राजस्थान के जिला अलवर के गांव मांढण का रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर के सामने शराब पी रहे थे युवक

    गांव मनेठी के रहने वाले धर्मपाल यादव वर्तमान में कुंड बैरियर पर मकान बना कर परिवार के साथ रहते थे। रविवार की रात करीब 11 बजे वह मोटरसाइकिल पर घर के सामने स्थित मार्केट से गुजर रहे थे। उनके घर के सामने स्थित एक दुकान के बाहर कुछ युवक बैठ कर शराब पी रहे थे। उन्होंने युवकों को इतनी रात घर सामने बैठ कर शराब पीने पर धमका दिया और वहां से चले जाने के लिए कहा। शराब पीने से टोकने पर एक युवक उनके साथ उलझ गया। शराब पी रहे युवक उस समय वहां से चल गए।

    युवक ने कार से कुचला

    कुछ देर बाद धर्मपाल यादव मोटरसाइकिल स्टार्ट कर घर की तरफ जाने के लिए सड़क पार करने लगे तो झगड़ने वाले युवक ने अपनी कार से उनको सीधी टक्कर मार दी। कार की टक्कर से धर्मपाल मोटरसाइकिल सहित सड़क पर जा गिरे और युवक ने उन्हें कुचल दिया। शोर सुन कर आस-पास के लोग व स्वजन मौके पर पहुंचे तो युवक कार छोड़ कर फरार हो गया। सूचना के बाद खोल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। स्वजन उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रात को शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया।

    Ghaziabad News: लापरवाही ने फिर छीनी दो जिंदगियां, सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से मजदूरों की मौत

    पापा पैसे दे दो, नहीं तो मुझे मार देंगे! दिल्ली में बेटे ने खुद ही रची अपहरण की झूठी कहानी, ऐसे खुली पोल