Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: लापरवाही ने फिर छीनी दो जिंदगियां, सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से मजदूरों की मौत

    By Hasin ShahjamaEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Sun, 16 Oct 2022 04:24 PM (IST)

    Ghaziabad News गाजियाबाद के खोड़ा इलाका स्थित न्यू जनता पार्क कालोनी में रविवार को सेप्टिक टैंक की सफाई करने उत्तर दो कामगारों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों कामगार सेप्टिक टैंक की सफाई का काम करते हैं।

    Hero Image
    लापरवाही ने फिर छिनी दो जिंदगियां, सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से मजदूरों की मौत

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। गाजियाबाद के खोड़ा इलाका स्थित न्यू जनता पार्क कालोनी में रविवार को सेप्टिक टैंक की सफाई करने उत्तर दो कामगारों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों कामगार सेप्टिक टैंक की सफाई का काम करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालोनी में राजबली पटेल रहते हैं। उन्होंने सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए 30 वर्षीय सुनील सिंह और 40 वर्षीय सुनील कुमार को बुलाया। दोनों कामगारों ने पहले पाइप से सफाई की। बाद में एक कामगार टैंक की सफाई करने के लिए नीचे उतर गया। वह अंदर बेहोश हो गया। इसके बाद उसे बचाने के लिए दूसरा कामगार सेप्टिक टैंक में उतर गया। उसके बाद दोनों बाहर नहीं आए।

    बचाने गए दो लोग हुए बेहोश

    दोनों की टैंक में दम घुटने से मौत हो गई। इसके बाद पड़ोस के पवन शर्मा और हरेंद्र ने कामगारों को बचाने की कोशिश की। इस दौरान वह भी बेहोश होने लगे। जिसके बाद वह तुरंत वहां से हट गए। घटना की जानकारी नगर पालिका खोड़ा और पुलिस को दी गई। पुलिस और नगर निगम की टीम ने टैंक को तोड़कर दोनों के शव बाहर निकाले। इसके बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

    दिल्ली में दो लोगों की सीवर में मौत

    बता दें कि इस घटना के करीब एक महीने पहले दिल्ली के मुंडका थाना क्षेत्र स्थित लोकनायक पुरम कालोनी में सीवर की सफाई के दौरान दो व्यक्तियों की मौत दम घुटने से हो गई थी। बिना किसी सुरक्षा उपकरण के जान जोखिम में डालकर एक सफाई कर्मी सीवर के अंदर गए। मगर काफी देर तक बाहर नहीं आए। उसे देखने के लिए सोसाइटी में कार्यरत गार्ड अशोक सीवर के अंदर गए, लेकिन बदकिस्मती से वे भी नहीं बाहर नहीं आए। दमकल की टीम ने दोनों के शव बाहर निकाले। जहरीली गैस के कारण दोनों दम तोड़ चुके थे।

    Delhi News: दिल्ली HC ने सीवर में दो लोगों मौत मामले में मीडिया रिपोर्टों पर लिया संज्ञान, MCD को जारी किया नोटिस

    घर के सेप्टिक टैंक में मिला लापता तीन साल की बच्ची का शव, हत्या की आशंका