मकान में चल रहा था सैक्स रैकेट, किशोरी को बंधक बनाकर कराते थे देहव्यापार
अस्पताल के पीछे एक मकान में चल रहे सैक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। यहां से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामान मिला है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जेएनएन, पानीपत। जाटल रोड पर चौधरी अस्पताल के पीछे एक मकान में चल रहे सैक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। यहां पर दिल्ली से 15 हजार रुपये में खरीदी गई किशोरी से देहव्यापार कराया जा रहा था। पुलिस ने मौके से एक दलाल को गिरफ्तार कर लिया। जबकि सरगना महिला, उसके पति और एक अन्य दलाल की पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार डेढ़ महीना पहले असम की किशोरी को जितेंद्र वर्मा व जाटल रोड पर चौधरी अस्पताल के पीछे किराये के मकान में रहने वाली आरती ने दिल्ली की पीरागढ़ी से 15 हजार रुपये में खरीदा था। वे किशोरी को बंधक बनाकर देहव्यापार कराते थे। रविवार सुबह किशोरी उनके चंगुल से छूटकर बस अड्डा चौकी पहुंची। यहां पर पुलिस को उसने आपबीती सुनाई। महिला थाना प्रभारी कविता और अन्य तीन पुलिसकर्मी सादी वर्दी में किशोरी को साथ लेकर जाटल रोड पर पापुलर आचार फैक्ट्री के पास किराये के मकान में पहुंचे।
यह भी पढ़ें: अब बीयर चाहिए तो करनी पड़ेगी मशक्कत, केवल 59 जगहों पर होगा विकल्प
यहां से दलाल जितेंद्र वर्मा को गिरफ्तार किया। कमरे से काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामान मिला है। पुलिस इनसे जुड़े दूसरे रैकेट की तलाश में है। जानकारी मिलने पर डीएसपी बली सिंह व थाना मॉडल टाउन प्रभारी अमित कुमार भी मौके पर पहुंचे। पीड़ित किशोरी का सामान्य अस्पताल में मेडिकल कराया और बाल कल्याण समिति के आदेश पर बाल अनाथालय छोड़ दिया गया। ग्राहक ज्यादातर स्कूल व कालेजों के छात्र थे। जितेंद्र वर्मा, आरती, नरेंद्र उर्फ काला व शुभम के खिलाफ धारा 370, 372, 6 पोक्सो सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि इससे पहले झारखंड की किशोरी को यहां सीक गांव में बेचा गया था।
यह भी पढ़ें: नशा छुड़ाओ केंद्र से ही चल रहा था हेरोइन तस्करी का कारोबार, अकाली सरपंच गिरफ्तार
जितेंद्र वर्मा व आरती मारते हुए कहते, वसूली करनी है
पुलिस के अनुसार पीड़ित किशोरी ने बताया कि जितेंद्र वर्मा और आरती उसे हर रोज कई-कई लोगों के सामने परोसते थे। वह विरोध करती थी तो वे उसे शराब पीकर पीटते थे। उसका जीना मुहाल हो चुका था। वह उन्हें घर जाने की बात कहती थी तो वे पीटते और कहते कि माल देकर खरीदा है। इसकी वसूली करनी है।
चार महीने से चल रहा था सैक्स का धंधा
थाना मॉडल टाउन प्रभारी अमित ने बताया कि आरती यहां नरेंद्र उर्फ काला के साथ लीव इन रिलेशनशिप में किराये के मकान में रह रही है। वह चार महीने से सैक्स रैकेट चला रही है। दिल्ली के पीरागढ़ी से लड़कियों को खरीद कर लाया था। उनके लिए भूल भुलैया चौक का शुभम ग्राहकों को लाता था। हर रोज दस से बीस हजार रुपये की कमाई कर ली जाती थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।