Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panipat: दोस्त की हत्या के लिए रची खूनी साजिश, पहले शराब पिलाई और फिर गोली मारकर की हत्या; दो गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Wed, 09 Aug 2023 11:06 AM (IST)

    परढ़ाना गांव के सेवानिवृत फौजी के बेटे रिंकू (27) की उसी के तीन दोस्तों ने रंजिश में बेरहमी से हत्या की थी। पहले बुलाकर रिंकू को शराब पिलाई और फिर छात ...और पढ़ें

    Hero Image
    Panipat: दोस्त की हत्या के लिए रची खूनी साजिश; पहले शराब पिलाई और फिर गोली मारकर की हत्या; दो गिरफ्तार

    पानीपत/इसराना, जागरण संवाददाता। परढ़ाना गांव के सेवानिवृत फौजी के बेटे रिंकू (27) की उसी के तीन दोस्तों ने रंजिश में बेरहमी से हत्या की थी। पहले बुलाकर रिंकू को शराब पिलाई और फिर छाती में गोली मारी। भागने लगा तो सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ वार किए और चुन्नी से कपड़े से गला दबाकर मार डाला।इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित चिकन कॉर्नर मालिक इसराना के कुनाल और समालखा के अमन उर्फ बोना हाल पता विश्वकर्मा कालोनी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से दोनों को सात दिन के रिमांड पर भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्ती का किया कत्ल

    आरोपितों ने पुलिस को बताया कि पिस्तौल नहर में फेंक दी थी। थाना इसराना प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि आरोपित कुनाल और अमन की रिंकू से कई साल से दोस्ती थी। अमन की बहन से रिंकू की नजदीकी थी। इससे अमन उससे रंजिश रखता था। वहीं कुनाल की रिंकू ने पिटाई कर दी थी। अमन व कुनाल ने रिंकू की हत्या की साजिश रची।

    15 हजार रुपये में खरीदे थे देसी पिस्तौल व चार कारतूस

    कुनाल ने करीब 25 दिन पहले इसराना में अपनी चिकन कार्नर की दुकान में एक अज्ञात युवक से अवैध देसी पिस्तौल व चार कारतूस 15 हजार रुपये में खरीदे थे। साजिश के तहत आरोपितों ने अपने दोस्त सुमित से फोन करवाकर रिंकू को तीन अगस्त को विश्वकर्मा कालोनी में कमरे पर शराब पार्टी देने के बहाने बुलाया। इसके बाद रिंकू को ज्यादा शराब पिलाई।

    ईट, बंदूक और चुन्नी से गला दबाकर की हत्या

    इसी दौरान कुनाल ने अवैध देसी पिस्तौल से रिंकू पर गोली चला दी। रिंकू बचकर भागने लगा तो आरोपितों ने उसे पकड़ लिया और छाती में गोली मारी। पास में पड़ी ईटों से ताबड़तोड़ वार कर व चुन्नी से गला दबाकर रिंकू की हत्या कर दी। शव को बाइक के पीछे लगी ट्राली में रखकर इसराना पलड़ी रोड़ पर ले गए और वहा सूखे तालाब में गड्डा खोदकर शव को दबा दिया। शव दबाने के बाद रिंकू की बाइक को थोड़ा आगे लावारिस हालत में छोड़कर तीनों आरोपित वापस कमरे पर आ गए थे। इसके बाद भी आरोपितों ने शराब पी।

    पिता ने कराई थी गुमशुदगी की शिकायत रविवार को मिला था

    शवपरढ़ाना के कर्मबीर ने थाना इसराना में शिकायत दी थी उसका छोटा बेटा आशीष बीमार है और एनसी मेडिकल कालेज में दाखिल है। बड़ा बेटा रिंकू तीन अगस्त की देर शाम आशीष के पास गया था। इसके बाद से बेटा लापता है।

    रविवार को पलड़ी रोड पर तालाब किनारे गड्डे में शव दबा होने की पुलिस को सूचना मिली। गड्ढे की खोदाई की तो शव रिंकू का मिला। पुलिस ने हत्या की धारा जोड़कर आरोपित अमन को गिरफ्तार किया था। आरोपित अमन की निशानदेही पर आरोपित कुनाल को पानीपत रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया।