दिल्ली पुलिस का स्टाफ बताकर दो युवकों को किया अगवा, कार में बैठाकर घंटों घुमाया; दो एप्पल फोन और 20 हजार लूटे
सोनीपत में दो युवकों के अगवा किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक यहां बदमाशों ने दिल्ली पुलिस का स्टाफ बताकर दो युवकों को बहालगढ़ के आम ...और पढ़ें

सोनीपत, जागरण संवाददाता। सोनीपत में दो युवकों के अगवा किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, यहां बदमाशों ने दिल्ली पुलिस का स्टाफ बताकर दो युवकों को बहालगढ़ के आमेक्स सिटी से अपनी कार में बैठाकर घंटों तक घुमाया।
घटना रात नौ बजे की बताई जा रही है। इसके बाद रात दो बजे युवकों को दिल्ली के प्रीतमपुरा में छोड़कर बदमाश फरार हो गए। दिल्ली के शकूरपुर के हिमांशु और ऋषि नगर के मनीष शर्मा के साथ यह वारदात हुई है।
इस दौरान बदमाशों ने दोनों के एप्पल के मोबाइल और 20 हजार रुपये छीन लिए। वहीं, लूट का विरोध करने पर मार-पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने अपहरण व लूट का मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
ट्यूशन को गया छात्र संदिग्ध हालात में लापता, अपहरण की रिपोर्ट दर्ज
उधर, मंगलवार शाम को ट्यूशन के लिए गया सेक्टर-15 का रहने वाला छात्र लापता हो गया। वापस नहीं लौटने पर 16 वर्षीय छात्र की रातभर तलाश की गई। इस दौरान उसकी साइकिल खन्ना कॉलोनी में खड़ी मिली है। स्वजन ने अपहरण की आशंका जताई है। सेक्टर-27 थाना पुलिस ने छात्र के चाचा सुरेश की शिकायत पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।