Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्योहारी सीजन में रेलवे ने चलाई विशेष ट्रेनें, वैष्णो देवी व संत निरंकारी समागम जाने वालों को मिली राहत

    By Ram kumarEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Tue, 24 Oct 2023 10:13 PM (IST)

    त्योहारी सीजन के मद्देनजर रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है और इनमें यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन की तरफ से विभिन्न तारीखों ...और पढ़ें

    Hero Image
    त्योहारी सीजन में Railway ने शुरू की विशेष रेल गाड़ियां

    जागरण संवाददाता, पानीपत। Special Trains Will Start In Festive Season: त्योहारी सीजन में रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इनमें यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने विभिन्न तिथियों में कई ट्रेनों की घोषणा की है। माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी अच्छी खबर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ने नई दिल्ली से वैष्णो देवी के लिए कटड़ा तक सप्ताह में दो दिन स्पेशल गाड़ी का संचालन करने का फैसला लिया है। इसका जिले से माता के दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को त्योहारी सीजन में फायदा होगा। उन्हें परेशानी नहीं होगी।

    हो गई हैं सीट फुल

    शारदीय नवरात्र के बाद से ही त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। त्योहार के दिनों में लोग अपने घर आते और जाते हैं। खासकर बिहार, उतर प्रदेश व अन्य जगह रहने वाले लोग अपने घरों को दीपावली व छठ पर्व पर जाते हैं। ऐसे में त्योहारी सीजन में लोगों को ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल हो जाता है।

    हाल में भी त्योहार को देखते हुए ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है। इसी के चलते अब रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इससे त्योहार पर घर जाने वालों की घर जाने की राह आसान हो गई है।

    सप्ताह में दो दिन वैष्णो देवी के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

    पानीपत रेलवे स्टेशन अधीक्षक इंद्रपाल खोसला ने बताया कि नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए सप्ताह में दो स्पेशल ट्रेन सोमवार व शनिवार को चलाने का फैसला लिया है। जो 27 नवंबर तक चलेंगी। इसमें गाड़ी नंबर 04049 व 04050 शामिल है। शहर से माता वैष्णो के दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को फायदा होगा।

    ये भी पढ़ें- त्याहारों सीजन पर रेलवे हुई मुस्तैद... RPF कर्मियों की छुट्टियां रद्द, ड्यूटी का समय 8 से हुआ 12 घंटे

    संत निरंकारी समागम को लेकर भी चलाई स्पेशल ट्रेन

    आगामी 28 से 30 अक्टूबर तक संत निरंकारी वार्षिक संत समागम होगा। इसको लेकर तैयारियां जोरो पर चल रही है। समागम में देश के कोने कोने से लाखों लोग पहुंचते हैं। ज्यादातर ट्रेन में पहुंचते हैं। ऐसे में रेलवे ने भी समागम को लेकर अप व डाउन में 40 एक्सप्रेस व सुपरफास्ट गाड़ियों का भोड़वाल माजरी रेलवे स्टेशन पर दो मिनट के लिए ठहराव किया है। जो 5 नवंबर तक रहेगा।

    27 अक्टूबर से एक नवंबर भोड़वाल माजरी के लिए चार स्पेशल ट्रेन

    इसी तरह 27 अक्टूबर से एक नवंबर तक चार स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। एक ट्रेन पुरानी दिल्ली से रात 12:30 बजे चलकर 1:42 बजे भोड़वाल माजरी और 2: 20 बजे पानीपत पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन दिल्ली से सुबह 10:40 बजे चलकर 11: 52 पर भोड़वाल माजरी और 12: 40 मिनट पर पानीपत पहुंचेगी।

    पानीपत से दोपहर एक बजे गाड़ी चलकर 1:24 पर भोड़वाल माजरी और 3:30 पर दिल्ली पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन पानीपत से रात 9:20 पर चलकर 10:20 पर भोड़वाल माजरी और 11:45 पर पुरानी दिल्ली पहुंचेगी।

    27 अक्टूबर को फाजिल्का पंजाब से पुरानी दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन फिरोजपुर, लुधियाना, अम्बाला, करनाल, पानीपत, समालखा, भोड़वाल माजरी होकर पुरानी दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन रात 10 बजे चलकर सुबह 6:22 पर भोड़वाल माजरी पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव पांच मिनट रहेगा।

    यहीं ट्रेन 31 अक्टूबर को दिल्ली से सुबह 9:10 बजे चलकर 10 बजे भोड़वाल माजरी पहुंचेगी और फाजिल्का रात 8:25 बजे पहुंचेगी।

    ये भी पढ़ें- हरियाणा के पूर्व CM ने रोहतक में विजयदशमी पर किया संबोधित, पुरानी ITI मैदान में पुतलों का किया दहन