Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानीपत में बन रहा बरसाने वाला राधा रानी का छोटा मंदिर, आप भी जानिये इसके बारे में

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 05 Feb 2021 08:55 AM (IST)

    पानीपत में बरसाना में राधा रानी के महल जैसा मंदिर बन रहा है। पानीपत के सनौली रोड पर उग्राखेड़ी के पास मंदिर तैयार किया जा रहा है। मथुरा की तरह इस मंदिर का नक्‍शा तैयार किया गया है। आइए जानें इसके बारे में।

    Hero Image
    मथुरा की तरह पानीपत में राधा रानी का मंदिर बन रहा।

    पानीपत, जेएनएन। मथुरा के बरसाना में राधा रानी का महल आपने देखा होगा। पहाड़ी पर बने लाडली जी के मंदिर में हजारों भक्त पहुंचते हैं। जिस तरह से बरसाने में सीढ़ियों पर चढ़ते हुए राधा रानी के दर्शन करते हैं, ठीक उसी तरह का पानीपत में मंदिर बनाया जा रहा है। पानीपत के सनौली रोड पर उग्राखेड़ी के नजदीक श्री राधा अष्टमी उत्सव समिति की ओर से श्री किशोरी शरणम् बनाया जा रहा है। श्री किशोरी शरणम् एवं सेवा समिति ने यहां जगह  ली है। जिस तरह से मथुरा का मंदिर है, ठीक उसी तरह से नक्शा बनाया गया है। जगह जरूर कम है। लेकिन उसी में परिक्रमा की जगह बनाई गई है। मंदिर के ऊपर ठाकुर जी और राधारानी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूजा भी उसी तरह

    श्री किशोरी शरणम् एवं सेवा समिति के प्रधान विवेक कत्याल ने बताया कि जिस तरह मथुरा में पूजा होती है, ठीक उसी तरह की परंपरा निभाई जाएगी। मंगला आरती होगी। भोग होगा। राधाजी के मंदिर का श्रृंगार होगा। रात को शयन होगा।

    यहां स्वरूप दोनों हाथ से कृपा बरसाने वाला

    क्या बरसाने वाली मूर्ति की तरह ही यहां मूर्ति होगी, इस सवाल पर विवेक कत्याल ने बताया कि वहां तो भगवान स्वयं प्रकट हुए। पानीपत में प्रतिमा ऐसी होगी, जिसमें राधा रानी दोनों हाथों से कृपा बरसा रही हैं। मूर्ति के लिए विशेष तौर पर आर्डर दिया जाएगा। अभी मंदिर का निर्माण हो रहा है।

    नीचे बनाया हाल

    श्री किशोरी शरणम् में ऊपर राधा रानी का मंदिर है तो नीचे एक विशेष हाल बनाया गया है। इस जगह को सामाजिक कार्य के लिए बनाया गया है। हाल ही में जरूरतमंदों की बेटी की शादी यहां कराई गई।

    कमेटी में ये शामिल

    प्रधान विवेक कत्याल के अलावा संजय वत्स, सन्नी टुटेजा, प्रशांत झा, राजेश वत्स, सन्नी विज, चरणजीत, शैंकी चावला, हुकुमचंद, धर्मदेव शर्मा व शुभम गर्ग कमेटी में शामिल हैं। यह विशेष समिति मंदिर निर्माण सहित महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करती है।

    इस तरह बनी योजना

    दरअसल, प्रवीण शर्मा ने संकीर्तन मंडली बनाने का सुझाव दिया था। इस पर श्री राधा अष्टमी उत्सव समिति बनी। यह समिति पानीपत के घर-घर में श्री राधा की महिमा गाती है। निमंत्रण पर उत्सव समिति की टीम पहुंचती है। कुछ साल बाद यह विचार आया कि क्यों न लाडली जी का मंदिर बनाया जाए। विवेक कत्याल ने बताया कि समिति सदस्यों ने तय कर लिया कि जैसे बरसाने में राधा रानी का मंदिर है, उसी नक्शे के अनुसार मंदिर बनाएंगे। उग्राखेड़ी के पास जगह खरीदी। समिति सदस्यों व समाजसेवियों ने मदद की। संकीर्तन से शुरू हुए थे, अब मंदिर निर्माण तक पहुंच गए हैं।

     पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     

    ये भी पढ़ें: जींद की कंडेला महापंचायत में मंच टूटा, भाकियू नेता राकेश टिकैत भी थे मौजूद, बाल-बाल बचे

    ये भी पढ़ें: यंगिस्‍तान की कहानियां पढि़ए, कोविड संक्रमण अवसर बन गया, पहले ही प्रयास में यूं बन गए चार्टर्ड एकाउंटेंट

    ये भी पढ़ें: सेफ हाउस से बाहर आया खौफनाक सच, प्रेमी जोड़ों ने हाईकोर्ट के जस्टिस के नाम लिखी चिट्ठी में दर्दनाक खुलासा

     

    comedy show banner
    comedy show banner