Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेफ हाउस से बाहर आया खौफनाक सच, हाईकोर्ट के जस्टिस के नाम लिखी चिट्ठी में दर्दनाक खुलासा

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 03 Feb 2021 11:29 AM (IST)

    हरियाणा के कैथल सेफहाउस से एक चिट्ठी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस के नाम चिट्ठी लिखी गई है। इस चिट्ठी में प्रेमी युगलों ने अपना दर्द लिखा है। चिट्ठी पर नौ प्रेमी जोड़ों के हस्ताक्षर हैं। इसमें दुर्व्‍यवहार का आरोप भी लगाया गया है।

    Hero Image
    हरियाणा के कैथल सेफहाउस से एक चिट्ठी लिखी गई।

    पानीपत/कैथल, जेएनएन। अंबाला रोड स्थित रेस्ट हाउस में बनाए गए सेफ हाउस में रह रहे प्रेमी जोड़ों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रेमी जोड़ों ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस को चिट्ठी लिखकर एक पुलिस कर्मचारी पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। सेफ हाउस के छोटे से कमरे में नौ प्रेमी जोड़े रहने को मजबूर हो रहे हैं। प्रेमी जोड़ों द्वारा लिखी गई यह चिट्ठी दैनिक जागरण को मिली है। इस चिट्ठी के माध्यम से प्रेमी जोड़ों ने सेफ हाउस में ठहराव को लेकर आ रही दिक्कतों के बारे में बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटे से कमरे में रहने को मजबूर प्रेमी जोड़े

    सेफ हाउस में एक कमरा बनाया गया है। इस कमरे में पिछले सप्ताह जहां 12 जोड़े थे, वहीं दो दिन पहले नौ प्रेमी जोड़े थे। अब संख्या सात की है। प्रेमी जोड़ों ने एक चिट्ठी लिखी है। इसमें नौ के हस्ताक्षर है। जिसमें एक पुलिस कर्मचारी पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। चिट्ठी में लिखा है कि यह पुलिस कर्मी उन्हें गालियां देता है। वहीं प्रेमी जोड़ों ने कहा कि एक ही कमरे में रहते हुए काफी दिक्कत आ रही है। शौचालय भी एक ही प्रयोग करते हैं। कपड़े धोने तक में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दैनिक जागरण ने एक फरवरी के अंक में समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद जिला प्रशासन ने इस पर संज्ञान लेते हुए दूसरी जगह पर सेफ हाउस शिफ्ट करने की प्लानिंग है। सीटीएम अमित कुमार की ड्यूटी इस कार्य को लेकर लगाई है।

    एसपी लोकेेंद्र सिंह ने बताया कि इस तरह की कोई भी चिट्ठी उन्हें नहीं मिली है। अगर इस तरह का कोई मामला है तो चिट्ठी मिलने के बाद जांच करवाई जाएगी। जांच में जो भी सामने आएगा उस आधार पर कार्रवाई होगी।

    पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner