PM Modi in Haryana: पानीपत में आज बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, SPG ने संभाली सुरक्षा की कमान
प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को पानीपत में बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत देशभर में एक लाख महिलाओं को बतौर बीमा एजेंट जोड़ा जाएगा। पहले चरण में 35 हजार महिलाओं को बीमा सखी बनाया जाएगा। पीएम मोदी करनाल में लगभग 400 करोड़ की लागत से बनने वाले महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के मुख्य कैंपस का शिलान्यास भी करेंगे।
जागरण संवाददाता, पानीपत। PM Modi in Panipat प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को सेक्टर 13-17 के मैदान से बीमा सखी योजना (Bima Sakhi Yojana) का शुभारंभ करेंगे। वह अपराह्न दो बजे यहां पहुंचेंगे और प्रदेशभर से आई महिलाओं को संबोधित करेंगे। इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं।
प्रधानमंत्री मंच पर ही पांच बीमा सखी को प्रमाण पत्र भी देंगे। वह करनाल में लगभग 400 करोड़ की लागत से बनने वाले महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय (Maharana Pratap Horticultural University) के मुख्य कैंपस का शिलान्यास भी करेंगे।
एसपीजी ने संभाली सुरक्षा की कमान
भाजपा की दूसरी बार सरकार बनने के मोदी पहली बार पानीपत आ रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, कृष्णपाल गुर्जर, राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी और प्रदेश की मंत्री श्रुति चौधरी भी प्रधानमंत्री संग मंच साझा करेंगी। सभा स्थल व आसपास सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी की गई है। स्पेशल प्रोटेक्शन गार्ड (एसपीजी) ने कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा संभाल ली है।
35 हजार महिलाओं को बीमा सखी बनाया जाएगा
पानीपत की ऐतिहासिक भूमि से शुभारंभ होने वाली बीमा सखी तीसरी योजना है। इससे पहले पीएम मोदी ने 22 जनवरी 2015 को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का शुभारंभ किया था। कार्यक्रम में लगभग एक लाख महिलाओं के शामिल होने का दावा भाजपा नेताओं ने किया है।
बीमा सखी योजना से देशभर में बतौर एजेंट एक लाख महिलाओं को जोड़े जाने की योजना है। प्रथम चरण में 35 हजार महिलाओं को बीमा सखी बनाया जाएगा। इनमें हरियाणा की लगभग 18 हजार महिलाएं शामिल होंगी।
पीएम मोदी के सभा स्थल तक महिलाओं को लाने के लिए प्रदेशभर से 1500 बसें लगाई गई हैं। पीएम के आगमन पर हरियाणवी संस्कृति की झलक मंच पर दिखेगी। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देता नाटक पीएम के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। प्रदर्शनी भी लगेगी।
यह भी पढ़ें- कल पानीपत आएंगे PM मोदी, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी; इन मार्गों पर जाने से बचें, कई रूट डायवर्ट
सीएम सैनी ने संभाली कमान
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की कमान मुख्यमंत्री नायब सैनी स्वयं संभाले हुए हैं। वह गत 25 नवंबर को और 7 दिसंबर को तैयारियों का जायजा ले चुके हैं। मंत्रियों और भाजपा के शीर्ष नेताओं को अलग-अलग जिलों की कमान सौंपी गई है, जो भारी-भरकम काफिलों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें- Haryana News: प्रोटोकॉल तोड़ उपराष्ट्रपति धनखड़ ने मां भद्रकाली की पूजा की, कूप पर अर्पित किया चांदी का घोड़ा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।