Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: प्रोटोकॉल तोड़ उपराष्ट्रपति धनखड़ ने मां भद्रकाली की पूजा की, कूप पर अर्पित किया चांदी का घोड़ा

    Updated: Sun, 08 Dec 2024 09:02 PM (IST)

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ श्रीदेवीकूप मां भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने 15 मिनट के प्रोटोकॉल को तोड़कर आधा घंटा मां की पूजा की। परंपरा निभाते हुए पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ चांदी के घोड़ों का जोड़ा कूप पर अर्पित किया। उपराष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने 52 शक्तिपीठों के दर्शन करने का निश्चय किया है। बंगाल के पूरे हो चुके हैं।

    Hero Image
    Haryana News: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में पहुंचे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़।

    विनीश गौड़, कुरुक्षेत्र। हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ श्रीदेवीकूप मां भद्रकाली मंदिर में मां के स्वरूप को देख उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इतने अविभूत हुए कि उन्होंने 15 मिनट का प्रोटोकाल तोड़कर आधा घंटा मां की पूजा की। उन्होंने बड़ी ही श्रद्धा के साथ मां का षोडोषोपचार पूजन किया। परंपरा निभाते हुए पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ चांदी के घोड़ों का जोड़ा कूप पर अर्पित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने अपने सुरक्षा अधिकारियों को शक्तिपीठ पीठाध्यक्ष सतपाल महाराज द्वारा माथे पर बांधे गए चांदी के मुकुट को उतारने से मना करते हुए कहा कि वह संपूर्ण पूजा उसी विधान से करेंगे, जिस विधान से भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत का युद्ध जीतने के बाद की थी।

    उन्होंने भी तो मुकुट धारण कर यूं ही अपने सबसे प्रिय घोड़े मां को अर्पित किए थे, वही अनुभूति वह महसूस करना चाहते हैं। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री नायब सैनी मौजूद रहे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि उन्होंने 52 शक्तिपीठों के दर्शन करने का निश्चय किया है।

    CM नायब ने चंवर झुलाकर मां की सेवा की

    यह इच्छा मां द्वारा मन में जागृत की गई है। बंगाल के शक्तिपीठ के दर्शन कर चुका हूं। उपराष्ट्रपति पद पर आने के बाद हरियाणा में शक्तिपीठ के पहले दर्शन हुए हैं। मां भद्रकाली मेरी आराध्य भी हैं।

    उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी ने की आरती, मुख्यमंत्री ने चंवर झुलाया उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उनकी पत्नी ने गर्भ गृह में पहुंचकर मां की आरती की, वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंवर झुलाकर मां की सेवा की।मंदिर की मुख्य पुजारिन शिमला देवी ने उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी से मां को लाल पताका अर्पित करवाई।

    यह भी पढ़ें- Farmers Protest: पहले किसानों पर पुलिस ने बरसाए फूल, अब दागे आंसू गैस के गोले; किसान बोले- केमिकल मिला था

    मंदिर पीठाध्यक्ष के पुत्र न्यायाधीश स्नेहिल शर्मा ने उपराष्ट्रपति को बताया कि मंदिर के तालाब पर मां का विश्व का सबसे बड़ा चिह्न बनाया जाना है, तो उपराष्ट्रपति ने कहा कि मंदिर का वातावरण मनमोहक है। उन्हें उस समय सूचित करना वह जरूर आएंगे।

    अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में पहुंचे उपराष्ट्रपति

    बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कुरुक्षेत्र में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा पवेलियन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को हल भेंट किया। 

    यह भी पढ़ें- Haryana Politics: किसे राज्यसभा भेजेगी BJP? मोहनलाल बड़ौली ने कर दिया साफ, मोदी रत्न-मोदी मित्र उपाधि से कौन होंगे सम्मानित