Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल पानीपत आएंगे PM मोदी, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी; इन मार्गों पर जाने से बचें, कई रूट डायवर्ट

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 दिसंबर को पानीपत दौरे के मद्देनजर जिला पुलिस ने सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। इस एडवाइजरी में कई रूटों पर ट्रैफिक डायवर्जन की जानकारी दी गई है। आमजन से अपील की गई है कि वे गैर-जरूरी कार्यों के लिए वाहन लेकर न निकलें।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Sun, 08 Dec 2024 10:19 PM (IST)
    Hero Image
    PM Modi In Panipat: सखी बीमा योजना को लॉन्च करने कल पानीपत आ रहे पीएम मोदी।

    जागरण संवाददाता, पानीपत। जिला पुलिस ने नौ दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पानीपत दौरे को लेकर सुरक्षा एवं व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए हैं। साथ ही यातायात व्यवस्था की तैयारियां पूरी कर आमजन की सहूलियत को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। शहर के बीचो बीच गुजरने वाला एलिवेटेड नेशनल हाईवे-44 उस दिन भी सामान्य रूप से चलता रहेगा। जबकि कई रूटों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें

    एसपी लोकेंद्र सिंह ने कहा कि पानीपत रिफाइनरी की तरफ से आने वाले बड़े कॉमर्शियल वाहन पानीपत जीटी रोड की तरफ नहीं आ सकेंगे। उन्हें नारा व मतलौडा की तरफ के वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करना होगा।

    जींद की तरफ से आने वाले बड़े कॉमर्शियल वाहन, जिन्हें करनाल, कुरूक्षेत्र, घरौंडा की तरफ जाना है। वे गांव शेरा, धर्मगढ़, मूनक से होते हुए असंध करनाल रोड का प्रयोग कर सकेंगे। डाहर चौक से शहर की तरफ बड़े कॉमर्शियल वाहन नहीं आ सकेंगे।

    वो गोहाना बाईपास का प्रयोग करेंगे। बलजीत नगर नाका से भी शहर की तरफ आने वाले बड़े वाहन सेक्टर-25 व 29 बाइपास से होते हुए जीटी रोड का प्रयोग करेंगे।

    एक दिन पहले बंद हो गई ये सड़क

    एसपी ने बताया कि नूरवाला से अजीजुलापुर व अंसल से होकर सेक्टर-18 ड्रेन नंबर एक की सड़क पर आवागमन रविवार सुबह से बंद कर दिया गया। अंसल सुशांत सिटी के गेट नंबर 1, 2 व 3 बंद रहेंगे। अंसल के सभी व्यक्ति आने-जाने के लिए अंसल के पीछे बने गेट कृपाल आश्रम, बिल्लू का डेरा व गेट नंबर-4 बरसत रोड का प्रयोग करें।

    गांव बिचपड़ी के सभी व्यक्ति आने जाने के लिए अंसल सुशांत सिटी से होते हुए कृपाल आश्रम के साथ बने रोड, बिल्लू का डेरा के साथ बने रोड़ व क्लब की तरफ बने रोड का प्रयोग करेंगे। गांव अजीजुलापुर के सभी व्यक्ति आने जाने के लिए पूर्व साइड में बने रास्ते से होते हुए बरसत रोड से जाएंगे।

    उन्होंने बताया कि सेक्टर-13-17 के लोग आने जाने के लिए राधा स्वामी सत्संग रोड का प्रयोग करेंगे। सेक्टर-18 के सभी व्यक्ति आने-जाने के लिए टोल प्लाजा के साथ हुडा आफिस के सामने वाले रोड का प्रयोग करें।

    टोल प्लाजा पर नहीं रूकेगी कोई बस

    नौ दिसंबर को पानीपत टोल प्लाजा पर बने बस स्टाप पर कोई बस नहीं रुकेंगी। सभी बसें नए बस स्टैंड सिवाह पर ही रुकेंगी। सभी सवारी इस दिन नए बस स्टैंड से ही अपने गंतव्य की बस में चढ़े व उतरे। सेक्टर 13/17, सेक्टर-18, एल्डिको व असंल के लोगों को शहर या दिल्ली की तरफ जाने के लिए टोल प्लाजा से एलिवेटेड नेशनल हाईवे-44 का प्रयोग करना होगा।

    गैर जरूरी कार्य के लिए वाहन लेकर न निकले

    एसपी ने वाहनों चालकों व आमजन से एडवाइजरी की पालना करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग इस दिन गैर जरूरी कार्य के लिए वाहन लेकर न निकलें। सुरक्षा एवं व्यवस्था में अपना पूरा सहयोग दें। इससे यातायात सुचारु रहेगा। किसी को परेशानी आती है तो पुलिस के हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना दें।