Panipat News: निगम में महिलाओं को 33% आरक्षण, मिलेगी नौ वार्डों की प्रधानी; SC के लिए भी 3 वार्ड आरक्षित
पानीपत नगर निगम के लिए वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। कुल 26 में से 9 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। बीसी-ए के लिए 4 बीसी-बी के लिए 1 अनुसूचित जाति के लिए 3 और सामान्य वर्ग के लिए 9 वार्ड आरक्षित हैं। ड्रा निकालने के बाद सभी वार्डों का ड्रा सील बंद लिफाफे में निगम आयुक्त को सौंप दिया गया है।

जागरण संवाददाता, पानीपत। शहर की नई सरकार बनाने के लिए प्रक्रिया तेजी से शुरू हो गई है। सोमवार को डीसी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में वार्डों की आरक्षण श्रेणी तय कर दी गई हैं। कुल 26 में से नौ वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। देखा जाए तो महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दे दिया गया है। अब पार्षद अपनी राजनीति बनाए रखने के लिए दूसरे वार्डों में जमीन तलाशने में जुट गए हैं।
SC के लिए 3 वार्ड आरक्षित
सोमवार को निकाले गए ड्रा में बीसी-ए के लिए चार और अनुसूचित जाति के लिए तीन वार्ड आरक्षित हुए हैं। ड्रा निकालते समय वीडियो रिकार्डिंग भी की गई। ड्रा के समय निगमायुक्त डॉ. पंकज यादव वार्डबंदी के लिए बनाई गई कमेटी के सदस्य अशोक कटारिया, रामकुमार सैनी, संजीव दहिया, सुनील सोनी और विमल बंसल सहित डीएमसी अरुण भार्गव भी उपस्थित रहे।
जानिये, किस श्रेणी के लिए कौन सा वार्ड
बीसी-ए के लिए 14, 18 और 26 का ड्रा निकाला गया है। बीसी-बी (महिला) के लिए वार्ड-11 और अनुसूचित जाति महिला के लिए वार्ड 25, बीसी-ए (महिला) के लिए वार्ड 26 और और आठ का ड्रा निकाला गया है।
सामान्य महिला के लिए वार्ड 24, 19, 2, 16 और 17 का ड्रा निकाला गया। वार्ड 22, 25 और सात अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इनमें से वार्ड 25 में अनुसूचित जाति की महिला ही चुनाव लड़ेगी।
सील बंद लिफाफे में निगम आयुक्त को सौंपे ड्रा
उपायुक्त की उपस्थिति में सभी वार्डों का ड्रा निकालने के बाद उन्हें सील बंद लिफाफे में आयुक्त नगर निगम को सौंपा गया। कुल 26 वार्डों में से नौ वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं, बाकी बचे हुए सभी वार्ड सामान्य वर्ग के लिए रहेंगे।
नगर निगम की नई वार्डबंदी की कैटेगरी ड्रा तय कर दी है। ड्राफ्ट कमेटी की मुहर लगा दी है। इसको जल्द ही स्वीकृति के लिए निदेशालय भेजा जाएगा।
डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया, डीसी पानीपत।
कई के बिगड़ेंगे समीकरण
वार्डों के आरक्षण का वर्गीकरण होने के बाद कई पूर्व पार्षदों के समीकरण बिगड़ गए हैं। अब वह दूसरे वार्डों की ओर रुख करने की सोच रहे हैं या फिर अपने समर्थित उम्मीदवारों की टोह में लग गए हैं। इतना तो तय है कि वार्डों में बड़े उलटफेर होने तय हैं।
यह भी पढ़ें- Haryana News: जांच के बदले 1.40 करोड़ मांगने पर दो डॉक्टरों सहित चार गिरफ्तार, नकद समेत आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद
कल तक मतदाता सूची होगी फाइनल
28 जनवरी तक सभी निकायों में मतदाता सूचियों का काम फाइनल हो जाएगा। प्रदेश में 34 नगर निगमों, नगर परिषदों तथा नगरपालिकाओं में से 27 में मतदाता सूचियां फाइनल हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- Haryana Politics: 'पिता-पुत्र की जोड़ी ने कांग्रेस के साथ प्रदेश को किया बर्बाद', किरण चौधरी का हुड्डा पर बड़ा हमला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।