Move to Jagran APP

Liquor Smuggling: Lockdown में तमाम बंदिशों के बावजूद छलक रहे जाम, हो रही शराब तस्‍करी

लॉकडाउन के बावजूद शराब की तस्‍करी हो रही है। अब तक कई मामले सामने आ चुके हैं और कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Thu, 23 Apr 2020 03:29 PM (IST)Updated: Thu, 23 Apr 2020 03:29 PM (IST)
Liquor Smuggling: Lockdown में तमाम बंदिशों के बावजूद छलक रहे जाम, हो रही शराब तस्‍करी
Liquor Smuggling: Lockdown में तमाम बंदिशों के बावजूद छलक रहे जाम, हो रही शराब तस्‍करी

पानीपत,  [विजय गाहल्याण]। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश लॉकडाउन है। धारा 144 लागू है। घरों से बाहर आवाजाही पर रोक है। इन तमाम बंदिशों के बावजूद शराब तस्कर पैसा कमाने में जुटे हैं। तस्करी के नए-नए तरीके भी अपना रहे हैं। कोई पशुबाड़े में शराब रखकर बेच रहा है तो कोई ट्यूब में शराब भरकर युमना से तस्करी कर रहा है। पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए तस्कर शराब ठेकों के पीछे और कारों में शराब रखकर बेच रहे हैं। पुलिस 85 लोगों को शराब तस्करी में काबू कर चुकी है। असल शराब माफिया अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। वे गुर्गों के जरिये शराब बिकवा रहे हैं। उधर, अनावश्यक घरों से बाहर भी लोग घूम रहे हैं।

loksabha election banner

आइटबीपी का इंस्पेक्टर शराब तस्करी में गिरफ्तार 

17 अप्रैल को रात को राजनगर में आठ मरला चौकी पुलिस ने इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आइटीबी) का इंस्पेक्टर गौतमबुद्ध नगर के अंकित त्यागी और उसके दोस्त हर्ष को गिरफ्तार किया। कार से शराब की तीन पेटियां बरामद की। दोनों को नोएडा व दिल्ली में शराब नहीं मिली। इसलिए दोनों शराब लेने राजनगर में आए थे। 

शराब तस्करी के मामले

27 मार्च को सालारजंग गेट के पास से सिवाह के राजेश को शराब की 25 पेटी सहित काबू किया। 

27 मार्च को सुखदेव मोड़ से देशराज कॉलोनी के जोगेंद्र की कार से शराब की 35 पेटी बरामद की। 

8 अप्रैल को मांडी गांव के पास से मतलौडा के कुलदीप से शराब की 139 की पेटियां बरामद की। 

11 अप्रैल को इंसार बाजार में स्कूटी सवार रामननगर के सुनील और रवि को काबू कर शराब की 03 पेटी बरामद की। 

17 अप्रैल को डाडोला रोड पर सिवाह के संदीप और राजेश को शराब की 40 पेटियों सहित काबू किया। 

19 अप्रैल को काकोदा गांव में संदीप और चरण को अवैध शराब बनाते गिरफ्तार किया। 

Crime

थाना       लॉकडाउन की अवहेलना करने पर गिरफ्तार 

बापौली             03

चांदनी बाग         10

सेक्टर-29          06

इसराना            13

मतलौडा           10

मॉडल टाउन        22

शहर              15

सदर              01                

किला             04

समालखा          18

सनौली            18

सेक्टर 13-17      41

सरपंच की बीएमडब्ल्यू की कार का चालान कटा

2 अप्रैल को झट्टीपुर गांव के सरपंच अशोक कुमार बीएमडब्ल्यू कार से घूम रहे थे। थाना शहर के पास पुलिस ने नाका लगा रखा था। वहां पर सरपंच से कार में घूमने का कारण पूछा तो वे संतोषजनक जवाब नहीं गे पाए। वे गाड़ी के दस्तावेज नहीं दिखाए पाए। पुलिस ने गाड़ी का चालान कर दिया। 

अफवाह फैलाने वालों पर कसा शिकंजा

3 अप्रैल को सेक्टर 13-17 की महिला ने सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल कर दिया कि स्थानीय सेक्टर के युवक की कोरोना से मौत हुई है। पुलिस ने केस दर्ज किया। 

4 अप्रैल को डीजीपी के नाम से फर्जी ऑडियो वायरल कर ङ्क्षहदू-मुस्लिम के बीच उन्माद फैलाने के प्रयास के आरोप में सेक्टर-6 के गौरव का पुलिस ने काबू किया। 

5 अप्रैल को मोहम्मद कासिम ने प्रधानमंत्री के खिलाफ दुष्प्रचार किया कि अमेरिका से कोविड-19 का इंजेक्शन मंगवाया है। इसके जरिये वे एक विशेष समुदाय के लोगों को बर्बाद कर देंगे। थाना शहर ने मामला दर्ज किया।

5 अप्रैल को डीसी के नाम से झूठा मैसेज वारयल करने पर चंद्र गर्ग नामक व्यक्ति के खिलाफ थाना शहर पुसिस ने केस दर्ज किया।

6620 वाहनों के चालान, 2.30 करोड़ जुर्माना

बिना वजह ही सड़कों पर वाहन लेकर घूमने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसा। 20 दिन में 6620 वाहनों के चालान काटे। बेपरवाह वाहन चालकों से 2.30 करोड़ की वसूली की गई। जनवरी और फरवरी 2020 में 23634 वाहनों के चालान काटे और 1.26 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया। हर रोज औसतन 20 वाहव जब्त किए जा रहे हैं। 

लॉकडाउन में फायरिंग करने पर प्रधान गिरफ्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों का आह्वान किया कि वे 5 अप्रैल को रात को नौ बजे घरों की छत पर दीप जलाएं। इसी रात को सोना कारोबारी और संयुक्त व्यापार मंडल सेवा समिति के प्रधान अंसल सुशांत सिटी निवासी राजेश सूरी का घर की छत पर फायरिंग का वाट्सएप पर मैसेज वायरल हो गया। सेक्टर 13-17 थाना पुलिस ने राजेश को गिरफ्तार किया। बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया। 

लॉकडाउन को तोडऩे वाले लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा। इनकी निगरानी के लिए ड्रोन लगा दिया है। नाकों पर पुलिसकर्मियों को निर्देश हैं कि अनावश्यक घूम रहे वाहन चालकों पर कार्रवाई करें। 

सतीश कुमार वत्स, डीएसपी मुख्यालय

यमुना किनारे भट्ठी से निकाल रहे थे कच्ची शराब, पुलिस ने पकड़ा

हथवाला चौकी पुलिस ने राक्सेड़ा वासी दो लोगों को कच्ची शराब के साथ पकड़ा है। जो यमुना किनारे भट्ठी चलाकर शराब निकाल रहे थे। पुलिस ने उनके पास से 17 बोतल कच्ची शराब के साथ 40 लीटर लाहण व अन्य सामान भी बरामद किया। चौकी प्रभारी एसआइ रणबीर सिंह के मुताबिक बुधवार को वह राक्सेड़ा के पास गश्त पर थे। उन्हें मुखबिर से सूचना मिली की यमुना किनारे कुछ लोग भट्ठी चलाकर कच्ची शराब निकालने का काम करते है। उन्होंने टीम गठित कर तुरंत मौके पर छापेमारी की तो भट्ठी चलाकर शराब निकाल रहे दे लोग टीम को देखकर भागने लगे। लेकिन पुलिस कर्मियों ने कुछ दूरी पर ही दोनों को पकड़ लिया। उनकी पहचान गुरनाम सिंह व भीम सिंह उर्फ भीमा वासी राक्सेड़ा के तौर पर हुई। पुलिस ने उनके पास से एक लोहे का ड्रम, एक मिट्टी का कुंडा, टायर की ट्यूब, सिल्वर के पतीले आदि सामान के अलावा कच्ची शराब व लाहण भी बरामद किया। उन्होंने बताया कि दोनों लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।

पहले भी पकड़े जा चुके हैं

शराब तस्करी व कच्ची शराब निकालने को लेकर राक्सेड़ा गांव अकसर सुर्खियों में रहता है। लॉकडाउन के दौरान ही पुलिस वहां से बाप बेटे सहित चार लोगों को पहले भी घर व पशुबाड़े में भट्ठी चलाकर कच्ची शराब निकालने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन फिर भी लोग भट्ठी चलाकर शराब निकालने या अवैध तरीके से बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.