Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: पानीपत की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जिंदा जल गए दो श्रमिक; तीन की हालत गंभीर

    Updated: Sat, 07 Dec 2024 03:47 PM (IST)

    पानीपत के इसराना में एक रूई बनाने की फैक्ट्री में आग लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई और तीन अन्य बुरी तरह झुलस गए। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और देखत ...और पढ़ें

    Hero Image
    Haryana News: पानीपत की फैक्ट्री में लगी भीषण आग।

    जागरण संवाददाता, पानीपत (इसराना)। गांव बलाना में रूई बनाने की फैक्ट्री (शिव फाइबरटेक्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड) में वीरवार आधी रात बाद एक बजे शार्ट सर्किट से आग भड़क गई। फैक्ट्री में काम कर रहे 15 कर्मचारी आग की लपटों में घिर गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम बंगाल के उत्तर दीनाजपुर की जागल बस्ती निवासी तसलीम (32) और कैथल के करोड़ा गांव निवासी सुमित (30) पुत्र सरीपा जिंदा जल गए। तीन श्रमिक पश्चिम बंगाल निवासी जागीर पुत्र खेरुल, काबिल पुत्र आबू और फारुख पुत्र मकबूल बुरी तरह झुलस गए।

    तीनों फैक्ट्री में ही रह रहे थे

    नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया है। तीनों फैक्ट्री में ही रह रहे थे। फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर दमकल की 20 टीमें पहुंची। लगभग आठ घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति को काबू में किया।

    बलाना गांव में 2007-08 में रूई बनाने की फैक्ट्री शिव फाइबरटेक्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड स्थापित हुई। फैक्ट्री में पुराने कपड़ों से रूई बनाने का काम होता था। इसमें काम करने वाले अधिकतर श्रमिकों को फैक्ट्री परिसर में बने कमरों में रहने की सुविधा थी।

    यह भी पढ़ें- पंजाब के आंदोलन से हरियाणा के किसानों ने क्यों किया किनारा? पढ़िए शंभू बॉर्डर का पूरा घटनाक्रम

    आग ने दोनों मजदूरों को लील लिया

    रात करीब एक बजे फैक्ट्री में दो मशीनें चालू थीं और 15 श्रमिक काम कर रहे थे। इस बीच मशीन के किनारे रखी रूई में आग लग गई। काम कर रहे श्रमिक कुछ समझ पाते, उससे पहले ही आग तेजी से भड़क गई और श्रमिकों में भगदड़ मच गई।

    फैक्ट्री में ऊपर एक पाइप आग की लपटों के साथ तसलीम और सुमित के ऊपर आ गिरा। इसके नीचे दोनों दब गए और आग ने दोनों को लील लिया। आग की उठ रही लपटों से जागीर, काबिल और फारुख बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।

    नाजुक स्थिति को देख चिकित्सकों ने पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया है, जहां तीनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने स्वजनों को सौंप दिया। मृतक सुमित के ससुर रणवीर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने फैक्ट्री मालिक मोहित व अमित के खिलाफ केस दर्ज किया है। आगे की जांच की जा रही है। 

    यह भी पढ़ें- MSP पर फसलों की खरीद, फिर क्या गारंटी चाहिए? EVM और किसान आंदोलन पर क्या बोले CM नायब सैनी, पढ़िए खास Interview