Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लव, सेक्स और धोखे का शिकार हो गई युवती, अब मारी मारी भटक रही

    पानीपत की एक युवती प्‍यार, सेक्‍स और धोखे का शिकार हाे गई। एक युवक ने उसे प्‍यार में फंसा कर शारीरिक संबंध बनाए और बाद में दबाब बनाने पर शादी भी कर ली। अब उससे नाता तोड़ लिया है।

    By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Fri, 16 Mar 2018 11:08 AM (IST)
    लव, सेक्स और धोखे का शिकार हो गई युवती, अब मारी मारी भटक रही

    जेएनएन, पानीपत। शहर के थाना चांदनी बाग क्षेत्र के सेक्टर-11 की एक युवती प्‍यार के नाम पर बुरी तरह छली गई। वह लव, सेक्स और धोखे का शिकार हो गई। एक युवक ने उसे प्‍यार के जाल में फंसा लिया और इसके बाद उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। बाद में युवती को उसने धोखा दे दिया। युवती की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने दिल्ली के मुखर्जी नगर के इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने आरोपित मयंक ( बदला हुआ नाम) को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। महिला थाना प्रभारी मीना कुमारी ने बताया कि आरोपित युवक से पानीपत व गुरुग्राम के उन होटलों का पता लगाया जाएगा, जहां पर उसने युवती के साथ दुराचार कर अश्लील वीडियो बनाई। युवक की निशानदेही पर वीडियो भी बरामद की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: होटल के कमरे में थे युवक-युवती, अचानक हालत बिगड़ी तो भाग गया प्रेमी

    12वीं पास युवती ने पुलिस को बताया कि जून 2015 में उसे जीजा के ममेरे भाई मयंक से प्यार हो गया। मयंक ने शादी का झांसा देकर कई बार उससे दुराचार किया। बाद में मयंक शादी से मुकर गया। उसने मयंक को प्‍यार की खूब दुहाई दी, लेकिन वह नहीं माना। युवती ने पुलिस थाने में शिकायत दी तो मयंक ने उससे सितंबर 2016 में शादी कर ली और दिल्ली ले गया।

    युवती ने बताया कि उन दोनों की जाति अलग थी। इसलिए उसके माता-पिता ने उससे किनारा कर लिया। मयंक के परिजनों ने उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद वह मयंक के साथ पानीपत में किराये पर रहने लगी। वह गर्भवती हो गई। जून 2017 में मयंक ने धोखे से दवा खिलाकर उसका गर्भ गिरवा दिया। युवती का कहना है कि मयंक उससे किसी तरह पीछा छुड़वाना चाहता था।

    यह भी पढ़ें: मुफ्त में नहीं खिलाया-पिलाया तो दो भाइयों ने किशोर की ले ली जान

    पुलिस को दी शिकायत में युवती ने कहा है कि जनवरी 2018 में मयंक ने उसके साथ पानीपत व गुरुग्राम के एक होटल में दुराचार कर अश्लील वीडियो बना ली। 4 फरवरी को मयंक ने उसे गुरुग्राम के एक होटल में बुलाया और धमकी दी कि उसे तलाक दे, नहीं तो वह उसकी अश्लील वीडियो इंटरनेट पर डालकर वायरल कर देगा।

    पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवतीका कहना है कि उसका जीवन नरक बन चुका है। उसे न तो मयंक के परिजन अपना रहे हैं और न ही उसके माता-पिता। उसकी गुजर-बसर कैसी होगी। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।