मुफ्त में नहीं खिलाया-पिलाया तो दो भाइयों ने किशोर की ले ली जान
करनाल में एक किशोर अपनी मां से 20 रुपये मांग कर बाजार में कुछ खाने जा रहा था। दाे भाइयों ने उसे देखा तो खुद को भी कुछ खिलाने को कहा। किशोर ने इसे मना किया तो उसे पीट-पीट कर मार डाला।
जेएनएन, करनाल। यहां दो भाइयों ने एक किशोर को पीट-पीटकी मार डाला। किशोर अपनी मां से 20 रुपये मांग कर बाजार में कुछ खाने जा रहा था। दोनों भाइयों ने भी उसे बाजार से कुछ खिलाने को कहा। किशोर ने मना किया तो दोनों ने उसकी बरेहमी से पिटाई कर दी। इससे युवक की मौत हाे गई। दोनों भाइयों ने किशोर के पेट व गुप्तांग पर लात-घूंसे मारे। उसके बेहोश होने पर दोनों फरार हो गए।
परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों भाइयों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित भी नाबालिग हैं। सदर बाजार स्थित बकरा मार्केट निवासी कर्ण (13) मंगलवार रात को अपनी मां से 20 रुपये लेकर बाजार में कुछ खाने के लिए जा रहा था।
बताया जाता है कि वह घर के बाहर से निकला ही था कि पड़ोस में दो भाइयों ने उसे रोक लिया। उसके हाथ में 20 रुपये देखे तो कहा कि वह उन्हें भी कुछ खिलाए। कर्ण ने मना कर दिया। इस पर दोनों भाइयों ने उसे बुरी तरह से पीटा। दाेनों ने उस पर लात और घूसों की बारिश कर दी। इससे वह मौके ही बेहोश गया। उसे बेहोश देख दोनों भाग गए।
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और कर्ण को कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कर्ण के जीजा आशु की शिकायत पर सिटी पुलिस थाने में दोनों भाइयों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।