पहले फेसबुक पर की दोस्ती, फिर पानीपत बुलाकर ठेकेदार का करवा दिया अपहरण; आरोपी युवती को भेजा जेल
हरियाणा (Haryana News Hindi) के पानीपत में फेसबुक पर दोस्ती के जाल में फंसाकर उत्तराखंड के एक ठेकेदार का अपहरण करने वाली आरोपित युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपित युवती ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर ठेकेदार और उसके ड्राइवर का अपहरण कर लिया था और फिरौती के लिए 20 लाख रुपये की मांग की थी।

जागरण संवाददाता, पानीपत। Haryana News: फेसबुक पर उत्तराखंड के ठेकेदार को दोस्ती के जाल में फंसाकर पानीपत बुलाकर साथियों से अपहरण कराने वाली आरोपित युवती को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया और जेल भेज दिया।
आरोपित युवती का दोस्त पुलिस के गिरफ्त से अब तक बाहर
पुलिस अब तक गिरोह के सरगना और आरोपित युवती के दोस्त को नहीं पकड़ पाई है, वह पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है। बता दें कि पुलिस इस मामले में करनाल के बल्ला गांव निवासी शिवांश, रौनक, रोहित व मोहित को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
यह भी पढ़ें- फिल्मी स्टाइल में तीन साल के मासूम का अपहरण, 40 घंटे में पुलिस ने मामला सुलझाया; चार आरोपी गिरफ्तार
झज्जर की युवती ने देहरादून के ठेकेदार मनीष को फेसबुक पर दोस्ती कर अपने जाल में फंसाया और उसे गत मंगलवार को पानीपत सिवाह स्थित एक होटल में बुलाया। जहां पर पहुंचते ही उसे व उसके ड्राइवर का अपने दोस्तों से अपहरण करा दिया। जिन्होंने ठेकेदार के स्वजन से 20 लाख रुपये फिरौती मांगी थी।
नारनौंद में हत्या से पहले महिला से किया गया था दुष्कर्म
वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो चार महीने पहले बुडाना गांव में हुई दो हत्याओं के मामले में रविवार को सरपंच कपिल ढांडा की अध्यक्षता में महापंचायत हुई। प्रमुख समाजसेवी मास्टर चंद्र प्रकाश ने धरने की समाप्ति की घोषणा की और कहा कि 31 सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई है, जो सरकार और एसआइटी से मिलकर सहयोग करने का काम करेगी।
प्रशासन की तरफ से कोताही बरती गई तो दोबारा धरना शुरू करके सरकार के साथ आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। उधर, हत्याओं की जांच कर रही एसआईटी ने राजफाश किया है कि महिला की हत्या से पहले दुष्कर्म किया गया था। महापंचायत में कमेटी के सदस्य शिक्षा विभाग से रिटायर्ड संयुक्त निदेशक जयबीर सिंह, संदीप भारती ने एसआईटी की जांच और विसरा रिपोर्ट की ग्रामीणों को जानकारी दी।
विसरा रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने अब दुष्कर्म की धाराएं भी जोड़ दी है। पुलिस की जांच और धाराएं जुड़ने के बाद अभी ग्रामीणों ने धरना स्थगित कर दिया है। वहीं, पुलिस इस मामले में पहले एक नाबालिग सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।