मासूम शर्मा को जान से मारने की धमकी, हरियाणवी गायक को विदेशी नंबर से आई थी वाट्सएप कॉल
हरियाणवी गायक मासूम शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई है। मासूम शर्मा को विदेशी नंबर से वाट्सएप कॉल करके धमकी दी। इसके कुछ ही देर बाद मैसेज के जरिए परिवार को भी जान से मारने की धमकी आई।

जींद, जेएनएन। हरियाणा के मशहूर गायक मासूम शर्मा को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी दूसरे देश के नंबर से आई है। धमकी देने वाले आरोपित ने व्हाट्सएप पर कॉल के माध्यम से धमकी दी और उसके बाद मैसेज भेजकर परिवार के लोगों को भी मारने की धमकी दी। धमकी मिलने के बाद गायक मासूम शर्मा व उसके परिवार के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।
मासूम शर्मा ने जुलाना थाना पुलिस को शिकायत देकर आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग की। जुलाना थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है और साइबर सैल की सहायता लेकर धमकी देने के आरोपित का पता लगाया जा रहा है।
गांव ब्राह्मणवास निवासी हरियाणवी गायक मासूम शर्मा ने बताया कि 16 मार्च की शाम को एक विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। जब उसने कॉल को उठाया तो आरोपित जान से मारने की धमकी देने लगा और उसके परिवार के बारे में गलत शब्दों का प्रयोग किया। जब मैंने फोन करने वाले व्यक्ति से उसकी पहचान पूछी तो उसने कोई जवाब नहीं दिया और फोन को काट दिया। उसके बाद आरोपित ने उसके पास व्हाट्सएप मैसेज भेजना शुरू कर दिया। इसमें भी आरोपित ने परिवार के लोगों को मारने की धमकी दी है।धमकी मिलने के बाद परिवार के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। जुलाना थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
जुलाना एरिया में धमकी देने का सिलसिला जारी
जुलाना क्षेत्र में फोन पर धमकी देने की घटनाएं पहले भी हो चुकी है। दस दिन पहले जुलाना के आढ़ती को फोन पर धमकी देकर दस लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। जब पुलिस ने जांच की तो सामने आया था कि धमकी देने वालों में एक किशोर शामिल था और उसके ही इशारे पर धमकी दी गई थी। पुलिस ने इस मामले को ही सुलझाया था कि अब हरियाणवीं गायक मासूम शर्मा को धमकी मिल गई।
पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें: महिला सशक्तिकरण की अजब मिसाल, कोरोना काल में दिखाया ऐसा जज्बा, हर कोई कर रहा सलाम
यह भी पढ़ें: हरियाणा का एक गांव ऐसा भी, जहां हर युवा को है सेना में भर्ती का नशा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।