Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train schedule: किसान आंदोलन का पंजाब-हरियाणा में रेल सेवा पर भी असर, ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 17 Dec 2020 11:46 AM (IST)

    Train schedule किसान आंदोलन का हरियाणा और पंजाब में रेल सेवा पर असर पड़ रहा है। किसानों के आंदोलन के कारण रेलवे ने पंजाब और हरियाणा में ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया है। कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है।

    Hero Image
    रेलवे ने किसान आंदोलन के कारण ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया है। (फाइल फोटो)

    अंबाला, जेएनएन। Trains Schedule: यदि आपको पंजाब और हरियाणा से होकर रेल यात्रा करनी है तो ट्रेनों के बारे में ठीक से पता कर लें। हरियाणा और पंजाब में किसान आंदोलन (Farmers Protest) का रेल सेवा पर भी असर पड़ रहा है। किसानों के आंदोलन के कारण पंजाब में कई रूटों पर ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ रहा है। रेलवे ने इसके मद्देनजर ट्रेनों के शेड्यूल (Train Schedule) में बदलाव किया है। रेलवे ने कई रूटों पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है और कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे प्रशासन पंजाब एवं हरियाणा में आज से 19 दिसंबर तक ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है। रेलवे द्वारा किसान आंदोलन (Farmers Protest) के कारण अंबाला छावनी के रास्ते पंजाब में अमृतसर से हाेकर जम्मू जाने वाली ट्रेनों का संचालन बंद किया गया है। इसके साथ ही ट्रेन नंबर 05211 डिब्रूगढ़-अमृतसर स्पेशल ट्रेन को 17 दिसंबर, ट्रेन नंबर 05212 अमृतसर-डिब्रूगढ स्पेशल ट्रेन का संचालन 19 दिसंबर के लिए बंद किया गया है।

    इसके अलावा रेलवे द्वारा कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद किया गया। रेलवे ने कहा है कि कुछ ट्रेन अंबाला तक ही चलाई जाएगी। इसके साथ ही गोल्डन टेंपल एक्‍सप्रेस ट्रेन और अमृतसर-जयनगर स्पेशल ट्रेन का रूट बदला गया है। पंजाब के ब्यास रेलवे स्टेशन से होते हुए इन दोनों ट्रेनों को रवाना किया जाएगा। ट्रेनों का शेड्यूल बदलने से यात्रियों की परेशानी भी बढ़ गई है। अमृतसर और पंजाब के कई जगहाें पर आने-जाने वाले रेल यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

    यह भी पढ़ें: Geeta Jayanti Festival 2020: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के अली को कुरान संग गीता का भी अनोखा ज्ञान, सबको किया हैरान

    इसके साथ ही ट्रेन नंबर 05211 डिब्रूगढ़-अमृतसर स्पेशल को 17 दिसंबर, ट्रेन नंबर 05212 अमृतसर-डिब्रूगढ स्पेशल ट्रेन का संचालन 19 दिसंबर के लिए बंद किया गया है। इसके अलावा ट्रेन नंबर 02715 नांदेड़-अमृतसर स्पेशल, 02925 बांद्रा-टर्मिनस स्पेशल का संचालन आंशिक रूप से किया जाएगा। रेलवे द्वारा 02904 अमृतसर-मुम्बई गोल्डन टेंपल स्पेशल का रूट में बदलाव किया गया। यह ट्रेन ब्यास से होते हुए अमृतसर जाएगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 04650 अमृतसर जयनगर ट्रेन ब्यास से होते हुए रवाना होगी।

    यह भी पढ़ें: Farmers Protest: सिंघू में चल रहे पिज्जा बर्गर तो टीकरी में सादी रोटी, पंजाब के किसानों के अलग अंदाज

     

    यह भी पढ़ें: सपनों ने दी हिम्मत, चंडीगढ़ के सिक्योरिटी गार्ड का बेटा बना लेफ्टिनेंट, जानें संघर्ष की अनोखी कहानी

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner