Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RBI-ED फिर मुंबई पुलिस के अधिकारी बताकर की कॉल, रिटायर्ड बैंककर्मी से 1 करोड़ ठगे; 11 घंटे तक रखा डिजिटल अरेस्ट

    Updated: Wed, 18 Dec 2024 10:47 AM (IST)

    पानीपत में एक 71 वर्षीय सेवानिवृत्त बैंककर्मी को डिजिटल अरेस्ट के नाम पर एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का शिकार बनाया गया। आरोपियों ने क्रेडिट कार्ड से दो करोड़ रुपये की अवैध ट्रांजेक्शन का डर दिखाकर बुजुर्ग को 11 घंटे से भी ज्यादा समय तक वीडियो कॉल पर बंधक बनाए रखा। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    पानीपत में 71 वर्षीय सेवानिवृत्त बैंककर्मी को डिजिटल अरेस्ट कर एक करोड़ रुपये ठगे।

    जागरण संवाददाता, पानीपत। क्रेडिट कार्ड से दो करोड़ की अवैध ट्रांजेक्शन के अपराध में जेल भेजने का डर दिखाकर 71 वर्षीय सेवानिवृत्त बैंककर्मी को डिजिटल अरेस्ट कर एक करोड़ रुपये ठग लिए।

    वीडियो कॉल कर बुजुर्ग को 11 घंटे 37 मिनट तक बेड से हिलने तक नहीं दिया। ठगी की आशंका होने पर बुजुर्ग ने 1930 पर सूचना दी। पुलिस ने तुरंत 22 लाख रुपये होल्ड कराए और मंगलवार को केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानीपत में डिजिटल अरेस्ट के जरिए पहली बार इतनी बड़ी ठगी

    डिजिटल अरेस्ट से इतनी बड़ी ठगी का पानीपत में यह पहला मामला है। बुजुर्ग ने बताया कि वह घर में पत्नी के साथ रहता है। बच्चे बाहर रहते हैं। सात दिसंबर को दोपहर 12:15 बजे उसके मोबाइल फोन पर अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले आरबीआई से बताते हुए कहा कि उसके नाम से बने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के क्रेडिट कार्ड से दो करोड़ की धोखाधड़ी हुई है।

    यह भी पढ़ें- Digital Arrest: धमकी भरे कॉल से डरें नहीं, 'झूठ है डिजिटल अरेस्ट'; एक्सपर्ट ने बताए ठगी से बचने के टिप्स

    इसके बाद कॉल कट गई। अगले दिन रात 10:09 बजे दूसरे नंबर से वीडियो कॉल आई। कॉल करने वाले ने मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया और वहीं दो करोड़ धोखाधड़ी वाली बात दोहराते हुए कहा कि इस अपराध में डिजिटल अरेस्ट किया जाता है। इसके बाद खुद को प्रवर्तन निदेशालय का अधिकारी बताते हुए एक करोड़ में समझौते की बात कही।

    11 घंटे 37 मिनट तक वीडियो कॉल पर बंधक बनाए रखा

    बुजुर्ग ने बताया कि उसे 11 घंटे 37 मिनट तक वीडियो कॉल पर बंधक बनाकर रखा। बेड से हिलने तक नहीं दिया। साथ ही धमकी दी कि रुपये नहीं दिए तो पूरे परिवार को भी जान से मार देंगे। बुजुर्ग ने बताया कि उसके पास एक पत्र भी आया, जिस पर नेशनल एंबलम का चित्र था। पत्र के अंत में मुंबई पुलिस का जिक्र था, जिस कारण वह डर गया।

    उसने एफडी तुड़वा डीबीएस बैंक खाते में आरटीजीएस से 65 लाख रुपये भेजे। इसके बावजूद नौ व 10 दिसंबर को भी उसे वीडियो कॉल पर बंधक बनाकर रखा। 12 दिसंबर को इंडसइंड बैंक में 23 लाख आरटीजीएस कराए। फिर भी वीडियो कॉल आती रही। 16 दिसंबर को 12 लाख रुपये जमा कराए।

    इसके बाद उसने 1930 पर कॉल कर आपबीती बताई। साइबर अपराध थाने के प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के पास डिजिटली व वर्चुअली अरेस्ट का कोई प्रविधान नहीं है।

    यह भी पढ़ें- Digital Arrest Scams: कैसे हो रहा ठगी का खेल? एक्सपर्ट से जानिए ऐसे फ्रॉड से बचने के टिप्स