Digital Arrest Scams: कैसे हो रहा ठगी का खेल? एक्सपर्ट से जानिए ऐसे फ्रॉड से बचने के टिप्स
Digital Arrest Scams साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरूक रहना जरूरी है। साइबर अपराधी आपके डेटा को चुरा सकते हैं आपकी व्यक्तिगत जानकारी का आदान-प्रदान कर सकते हैं या वेब का उपयोग हेरफेर या हानिकारक उद्देश्यों के लिए कर सकते हैं। साइबर धोखाधड़ी की आशंका होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। अपने संचार उपकरणों को सुरक्षित रखें ।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। साइबर अपराध की रोकथाम व जागरूकता के लिए दैनिक जागरण की ओर से गीता कॉलोनी में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कड़कड़डूमा स्थित कोर्ट में साइबर अपराध से जुड़े मामलों की पैरवी करने वाले अधिवक्ता लिंकन गोस्वामी ने लोगों को साइबर ठगी से बचने के तरीके बताए।
गोस्वामी ने बताया कि सोशल की दुनिया साइबर अपराधियों के कारण सुरक्षित नहीं है। चूंकि पुलिस के लिए भी इन अपराधियों तक पहुंचकर उनकी धर-पकड़ आसान नहीं होता है, इसलिए साइबर अपराध के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता बढ़ गई है।
साइबर क्राइम की रोकथाम को गीता कॉलोनी में बात करते लिंकन गोस्वामी। फोटो- जागरण
साइबर अपराधी किसी का भी डेटा चुरा सकते हैं, आपकी व्यक्तिगत जानकारी का आदान-प्रदान कर सकते हैं, या हेरफेर या हानिकारक उद्देश्यों के लिए वेब का उपयोग कर सकते हैं। साइबर फ्रॉड की आशंका नजर आने पर पुलिस को तुरंत सूचना दें।
किसी और को न दें पासवर्ड और पिन की जानकारी
लिंकन ने बताया कि अपने संचार उपकरणों को सुरक्षित रखें। अपने पासवर्ड, पिन, पैटर्न या बायोमेट्रिक जानकारी कभी भी दूसरों को प्रदान न करें। दूसरों को अपना लैपटाप और मोबाइल का उपयोग न करने दें, क्योंकि उसमें आपकी कई तरह की जानकारी दर्ज होती हैं। पासवर्ड कभी भी जन्मतिथि और नाम पर न रखें।
हमेशा अपने मोबाइल फोन, कंप्यूटर आदि में प्ले स्टोर, एप स्टोर या आधिकारिक कंपनी की वेबसाइटों से किसी विश्वसनीय स्रोत से ही एप्लिकेशन इंस्टाल करें। कभी भी लालच में आकर किसी भी भ्रमित करने वाले लिंक पर क्लिक करने से अवश्य बचें। गलती से क्लिक हो जाए तो तत्काल मोबाइल बंद करके उसे रिस्टार्ट करें, ताकि लिंक के जरिये बना रिमोट कनेक्शन टूट जाए।
एक्सपर्ट के सुझाव
- अनजान नंबरों की पहचान के लिए फोन में ट्रू-कॉलर करें डाउनलोड
- आवाज बदलकर पैसे की मांग करने वाले मामले में परिवार से पहले पुष्टि करें
- लालच देने वाले लिंक या मैसेज पर क्लिक करने से बचें
- सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर रकम मांगने वाले मामले में संबंधित शख्स से करें पूछताछ
क्या बोले लोग?
एक जानकार ब्रिटेन में रहते हैं और उनके नाम से फेक आइडी बनाकर मुझसे पैसे ऐंठने की कोशिश की गई थी। थोड़ी देर बाद जानकार ने अपने फेसबुक पर प्रोफाइल हैक होने की बात लिखी, तभी फ्रॉड से बच सका। - जसमीत सिंह
कुछ माह पहले मेरे जीजा जैसी आवाज में एक व्यक्ति ने कॉल कर दस हजार रुपये की मांग की थी। मैंने तुरंत जीजा को फोन कर पुष्टि की, तो उन्होंने पैसे भेजने से साफ मना कर दिया था। - राजेश साहनी
ये भी पढ़ें-
गुजरात के कच्छ से लुटेरे को किया गिरफ्तार
दिल्ली के 13 आपराधिक मामलों में वांछित बदमाश अनुज उर्फ अंतू को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। वह 25 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। पांच मामलों में कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा था।
छह माह से क्राइम ब्रांच की टीम तीन राज्यों में अनुज की तलाश कर रही थी। अंतत: गुजरात के कच्छ से इसे गिरफ्तार कर लिया गया। डीसीपी संजय कुमार सेन के मुताबिक अनुज उर्फ अंतू सीलमपुर का रहने वाला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।