Digital Arrest: धमकी भरे कॉल से डरें नहीं, 'झूठ है डिजिटल अरेस्ट'; एक्सपर्ट ने बताए ठगी से बचने के टिप्स
दैनिक जागरण की ओर से चल रहे लुटेरा ऑनलाइन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान लोगों को ठगी से बचने के टिप्स दिए गए। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने बताया गया कि सबसे ज्यादा वीडियो कॉल के जरिए ठगी हो रही है। बताया गया कि वीडियो कॉल आने पर घबराना नहीं है। बिना घबराए कॉल को काट दें। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

जागरण संवाददाता, नोएडा। साइबर ठग फर्जी कॉल से बैंक खाते खाली कर रहे हैं। डिजिटल अरेस्ट महज एक झूठ है। फोन आते ही बिना घबराए तत्काल कॉल को काट दें। इसी तरह अन्य तरह की साइबर ठगी से बचने के लिए सतर्कता जरूरी है।
ऐसे लोगों को बनाते हैं शिकार
वाट्सएप की सेंटिग में बंद कर दें कॉल ऑप्शन
यह भी पढ़ें- Nirbhaya Case: 16 दिसंबर 2012 की वो रात... आज भी खौल उठता है लोगों का खून; पढ़ें दरिंदगी से फांसी तक की कहानी
अजान लोगों के फोन ही नहीं उठाता
दो मोबाइल का करें उपयोग
यह भी पढ़ें- Double Murder In Rampur: दो चौकीदारों की नृशंस हत्या से दहला रामपुर, सड़क किनारे खून से लथपथ मिलीं दोनों की लाशें
ये लोग रहे मौजूद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।