Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानीपत में BJP नेता के घर पर ED की रेड, 4 गाड़ियों के साथ पहुंची टीम; किस मामले में हुई कार्रवाई?

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 03:35 PM (IST)

    ED Raids in Panipat ईडी ने गुरुवार को भाजपा के पूर्व सांसद संजय भाटिया के मौसा और पार्टी के वरिष्ठ नेता नीतिसेन भाटिया के घर पर छापेमारी की। टीम ने पानीपत और हिमाचल के पांवटा साहिब में भी नीतिसेन के ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में फार्मा कंपनी से जुड़े मामले में बताई जा रही है।

    Hero Image
    भाजपा नेता नीतिसेन भाटिया के घर पर ईडी ने मारा छापा।

    जागरण संवाददाता, पानीपत। प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता नीतिसैन भाटिया के आवास और पांवटा साहिब में दवा फैक्ट्री पर मनी लांड्रिंग में दिल्ली, जम्मू एवं चंडीगढ़ की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापामारी की। मॉडल टाउन स्थित कोठी नंबर 58 में वीरवार सुबह आठ ईडी की 20 सदस्यीय टीम नौ गाड़ियों में और हिमाचल में दवा फैक्ट्री में चार गाड़ियों में नौ बजे टीमें पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतिसैन भाटिया के दोनों बेटों नवीन और नीरज भाटिया का दवा का कारोबार है। हिमाचल के पांवटा साहिब में विदित हेल्थकेयर के नाम से दवा फैक्ट्री है। पिछले वर्ष जनवरी में जम्मू की नारकोटिक्स टीम ने कोडीन बेस सीरप की सप्लाई करने के मामले में नीरज भाटिया को गिरफ्तार किया था।

    बताया जा रहा है कि सिरमौर के उपायुक्त की 24 दिसंबर को दी रिपोर्ट के बाद ईडी सक्रिय हुई और मनी लांड्रिंग में यहां छापामारी की। नीतिसैन भाटिया करनाल के पूर्व सांसद संजय भाटिया के मौसा हैं। छापामारी के दौरान वह घर पर ही थे। देर रात तक छापामार कार्रवाई चल रही थी।

    हरियाणा, दिल्ली, जम्मू, उत्तराखंड नंबरों की नौ गाड़ियां सुबह नीतिसैन भाटिया के घर के आगे आकर रुकी। टीम में आठ जवान अर्द्धसैनिक बल और 12 अधिकारी ईडी के थे। आते ही गेट बंद कर दिया गया। गहनता से छानबीन शुरू की। यहां तक कि बाहर खड़ी गाड़ियों की डिक्की और बाेनट खोलकर जांच की। अलमारी खुलवाने के लिए कारीगर को बुलाया गया। इस दौरान विभिन्न बैंकों के खातों एवं जमीन से संबंधित कागजात भी मिले हैं।

    नीरज भाटिया को जम्मू नारकोटिक्स ने किया था गिरफ्तार

    नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जम्मू टीम ने नीरज भाटिया को पिछले वर्ष जनवरी में कोडीन सीरप के अवैध कारोबार में गिरफ्तार किया था। हालांकि सितंबर में उनको जमानत मिल गई थी। माना जा रहा है कि इस इस कारोबार की काली कमाई को सिरमौर में प्रापर्टी और क्रशर प्लांट में निवेश किया। सिरमौर के जिलाधिकारी की रिपोर्ट के बाद ईडी ने छापामारी की।

    घर से बाहर नहीं निकलने दिया परिवार

    वीरवार सुबह जिस समय ईडी की टीम पहुंची उस समय करनाल के पूर्व सांसद संजय भाटिया भी घर में ही मौजूद थे। ईडी की टीम ने सभी के मोबाइल कब्जे में ले लिये। पूरे परिवार को घर से बाहर नहीं निकलने दिया।

    जनसंघ के समय से जुड़े हैं नीतिसैन भाटिया

    नीतिसैन भाटिया को प्रदेश के सबसे पुराने नेताओं में माना जाता है। बंटवारे के दौरान वह पाकिस्तान से आकर बसे थे। वह जनसंघ से जुड़ गए। वर्ष 1987 में पानीपत नगर पालिका के चेयरमैन बने। उन्होंने वार्ड पार्षद से लेकर विधानसभा तक के चुनाव लड़े।

    करीब 85 वर्षीय नीतिसैन भाटिया अब मार्गदर्शक मंडल में हैं। उनके भतीजे संजय भाटिया पिछली बार करनाल से सांसद रहे। इस बार उन्हें टिकट नहीं मिला था। परिवार में नवीन भाटिया, नीरज भाटिया और नीरज की पत्नी महक भाटिया समेत कई सदस्य मौजूद हैं।

    जब्त हो चुकीं 3.65 करोड़ रुपये की संपत्तियां

    नीरज भाटिया की विदित हेल्थ केयर कंपनी ने नियमों का उल्लंघन करते हुए कोडीन आधारित तीन लाख सीरप एक फर्जी कंपनी के नाम 12 लाख बोतलें आपूर्ति दिखा जम्मू में सप्लाई कर दी थी। नीरज भाटिया की गिरफ्तारी के जांच के बाद 3.65 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्तियों को जब्त किया गया था।

    यह भी पढ़ें- 'कांग्रेस की योजनाओं का सिर्फ नाम बदल रही बीजेपी', कुमारी सैलजा बोलीं- पूरी तैयारियों के साथ लड़ेंगे निकाय चुनाव