तेजस्वी राणा के पिता बोले- बेटी पर गर्व, बचपन से मिले ईमानदारी से कर्तव्य पालन के संस्कार
आइएएस तेजस्वी राणा को बचपन से ही ईमानदारी से कर्तव्य निभाने के संस्कार मिले। कुरुक्षेत्र के शिक्षक माता-पिता की बेटी तेजस्वी ने यूपीएससी परीक्षा में देशभर में 12वां रैंक मिला था।
कुरुक्षेत्र, जेएनएन। आइएएस तेजस्वी राणा को बचपन से ही ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी पूरा करने के संस्कार मिले हैं। 2016 बैच में देश भर में 12वां रैंक हासिल करने वाली तेजस्वी राणा की माता और पिता दोनों ही कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में शिक्षक हैं। परिवार से मिले संस्कारों के चलते तेजस्वी राणा बचपन से ही अपना हर काम ईमानदारी और पूरी लगन से करती आई हैं। राजस्थान में तैनात तेजस्वी राणा का कांग्रेस विधायक का चालान करने पर तबादला कर दिया गया है। इस पर विवाद छिड़ गया है। तेजस्वी के पिता ने कहा है कि हमें अपनी बेटी पर गर्व है।
दरअसल तेजस्वी राणा ने लॉकडाउन में नियमों की पालना ना करने और लाइसेंस न होने पर एक गाड़ी का चालान किया था। यही गाड़ी बेगूं विधायक के कार्यकर्ता की थी। उसके बाद राजस्थान सरकार ने उनका तबादला कर दिया। इस तबादले को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजनीति से प्रेरित बताया है। आइएएस तेजस्वी राणा का राजस्थान के चितौडग़ढ़ उपखंड अधिकारी पद से तबादला किया गया है।
बेटी के तबादले के बाद तेजस्वी राणा के पिता डॉ. कुलदीप राणा ने कहा कि उनको अपनी बेटी पर गर्व है। हमने उसे कर्तव्यनिष्ठा के संस्कार दिए हैं। कुलदीप राणा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग में शिक्षक हैं और उनकी पत्नी डॉ. सरिता राणा भी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। तेजस्वी के पिता बताते हैं कि वह अपने हर काम को पूरी ईमानदारी से पूरा करती आई है। निडर स्वभाव की है और बचपन से ही एक आइएएस अधिकारी बन ईमानदारी से ड्यूटी करते हुए देश की सेवा करने के सपने देखती रही है।
यह भी पढ़ें: Lockdown में कांग्रेस विधायक का चालान काटने पर IAS का तबादला, केन्द्रीय मंत्री ने कहा दुर्भाग्यपूर्ण
डॉ. कुलदीप राणा ने कहा कि वह एक आइएएस अधिकारी है, ऐसे में तबादले होते रहते हैं। हमें जानकारी मिली है कि इस मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया है। उनकी ड्यूटी कोरोना वायरस के चलते लागू किए गए लॉकडाउन को सख्ती से पालना करवाने की है। वह अपनी ड्यूटी इसी तरह से निभाती है। शुरू से ही टॉपर रही और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझकर ही कोई भी कदम उठाती है।
यह भी पढ़ें:
जानें कौन हैं IAS तेजस्वी राणा? विधायक की गाड़ी का चालान काटने पर चर्चा में, सेल्यूट तो बनता है
यह भी पढ़ें:
Lockdown में कांग्रेस विधायक का चालान काटने पर IAS का तबादला, केन्द्रीय मंत्री ने कहा दुर्भाग्यपूर्ण
यह भी पढ़ें: Fight against Coronavirus: पांच मरीजों के सैंपल की एक साथ होगी जांच, जल्द आएगी रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: कोरोना पर केंद्र की सूची: Red zone में हरियाणा के 6 जिले, 4 बड़े प्रकोप वाली श्रेणी में, देखें लिस्ट
यह भी पढें: रेलवे ने रचा इतिहास, 88 डिब्बों की अन्नपूर्णा ट्रेन ने 50 घंटे से कम में तय किया 1634 किमी
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।