Panipat News: नागरिक अस्पताल में 20 करोड़ में बनेगा 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक, मरीजों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं
पानीपत में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (Prime Minister Ayushman Bharat Infrastructure Mission) के चलते 20 करोड़ की लागत से 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनना है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी की ओर भूमि की पैमाइश कर रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेजी है। स्वास्थ्य विभाग ने जिला नागरुक अस्पताल और फील्ड में बढ़ने वाली सुविधाओं पर ध्यान देना शुरू कर दिया है।

जागरण संवाददाता, पानीपत। जिला अस्पताल परिसर में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत तकरीबन 20 करोड़ की लागत से 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनना है। पीडब्ल्यूडी (PWD) की ओर से भूमि की पैमाइश कर रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है, बहुत जल्द टेंडर आमंत्रित किए जा सकते हैं। क्रिटिकल केयर ब्लाक रनिंग में आने से ट्रामा सेंटर का अभाव नहीं रहेगा, इससे रेफरल केसों में कमी आएगी। अस्पताल में जिला इंटीग्रेटिडिड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी भी होगी।
स्वास्थ्य विभाग ने वित्तीय वर्ष 2023-24 जिला नागरिक अस्पताल और फील्ड में बढ़ने वाली सुविधाओं पर फोकस करना शुरू कर दिया है। लंबित प्रस्तावों के रिमाइंडर भेजे जा रहे हैं। जर्जर इमारतों की कंडम रिपोर्ट तैयार कराकर, क्रिटिकल केयर ब्लॉक (सीसीबी), लेबोरेट्री, वैक्सीन स्टोर, चिकित्सकों के आवास पर फोकस कर लिया है।
.jpg)
लैब में हो सकेंगे 50 प्रकार के टेस्ट
सिविल सर्जन डा. जयंत आहूजा ने बताया कि नागरिक अस्पताल परिसर में 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक (सीसीबी) बनना है। इसके लिए करीब 3500 वर्ग मीटर भूमि चिन्हित की गई है। इसमें कोरोना पाजिटिव, हार्ट-ब्रेन अटैक, फेफड़ों संबंधी रोगी, आग व करंट से झुलसे लोगों को बेहतर इलाज मिलेगा। इसी के साथ डिस्ट्रिक्ट इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी तैयार होगी। लेबोरेटरी में 50 प्रकार के टेस्ट हो सकेंगे। लैब मेडिकल कालेज की तर्ज पर बनेगी।
दोनों सुविधाएं जर्जर आवासों को तोड़कर बनाई जाएंगी। पीडब्ल्यूडी से कंडम रिपोर्ट लेकर महानिदेशक को भेजी गई है। रिजर्व कीमत तय होने पर मलबा नीलामी तारीख भी तय कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: National Games 2023: नेशनल गेम्स के लिए 61 खिलाड़ियों का दल गोवा के लिए रवाना, 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक होगा आयोजन
जिला वैक्सीन स्टोर बनेगा
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कार्यालय वाली बिल्डिंग को भी पीडब्ल्यूडी के माध्यम से कंडम घोषित कराया जाएगा। मलबे की नीलामी प्रक्रिया पूरी कराएंगे। यहां जिला वैक्सीन स्टोर बनेगा। अभी तक सिविल अस्पताल में वैक्सीन स्टोर है लेकिन ड्राइंग में वह रसोई का स्थान है।
अस्पताल में बनेंगे 55 आवास
सिविल सर्जन ने ने बताया कि स्टाफ क्वाटर्स जर्जर अवस्था में हैं। चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए फ्लैटनुमा 55 आवास बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। रिमाइंडर भी भेज दिया है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इसके बाद आवासों के लिए जगह चिन्हित की जाएगी।
हर ब्लाक में बनेगा सीसीबी
आयुष्मान भारत का दायरा आगामी वर्षों में बहुत विस्तृत होना है। उसी के हिसाब से सरकार को फैसिलिटी भी बढ़ानी होंगी।प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत जिला के सभी पांच ब्लाक में भी क्रिटिकल केयर ब्लाक(सीसीबी) बनेंगे। सीधा अर्थ, चिकित्सा-व्यवस्था की दशा बहुत सुधरने वाली है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।