Panipat Accident: पानीपत में स्कॉर्पियो ने बाइक सवार बी-फार्मा के 3 छात्रों को रौंदा, 2 की मौत; एक की हालत गंभीर
पानीपत (Panipat Accident) में एक दर्दनाक हादसे ने तीन दोस्तों के परिवारों को तबाह कर दिया। बाइक सवार तीनों दोस्तों को स्कॉर्पियो कार ने टक्कर मार दी जिसमें से दो की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर है। यह हादसा नारा गांव के पास पावर हाउस के नजदीक हुआ। मृतकों की पहचान सौरभ और रवीश गोयत के रूप में हुई है।

जागरण संवाददाता, पानीपत। पानीपत (Panipat Accident) में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां बाइक सवार तीन दोस्तों को स्कॉर्पियो कार ने टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में दो की मौत हो गई। वहीं, एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसको इलाज के लिए पीजीआई रेफर किया गया है।
नारा गांव के पास हुआ हादसा
बता दें कि ये भीषण सड़क दुर्घटना पानीपत जिले (Panipat Accident) के नारा गांव के पास पावर हाउस के नजदीक हुआ है। हादसे के शिकार हुए तीनों युव पीडीएम कॉलेज करसिन्धु के बी-फार्मेसी के द्वितीय वर्ष के छात्र थे।
यह भी पढ़ें- यूपी में थानाध्यक्ष की गाड़ी से कुचलकर श्रमिक की मौत, एक्सीडेंट के बाद पुलिस टीम संग वाहन लेकर फरार हुए SHO
इस हादसे में मृतक की पहचान सौरभ निवासी राजीव कॉलोनी, सफीदों, और मृतक रवीश गोयत निवासी झांझकला, सफीदों के रूप में हुई है। वहीं, घायल चिराग जोशी निवासी दत्ता कॉलोनी गंभीर रूप से घायल है।
यह भी पढ़ें- Faridabad Accident: स्कूल बस के ड्राइवर ने मारी टक्कर, महिला की मौत; खून के निशान बयां कर रहे खौफनाक दास्तां
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।