Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad Accident: स्कूल बस के ड्राइवर ने मारी टक्कर, महिला की मौत; खून के निशान बयां कर रहे खौफनाक दास्तां

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 09:59 AM (IST)

    फरीदाबाद में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया है। बताया गया कि एक स्कूल बस ने महिला को टक्कर मार दी जिसमें महिला की मौत हो गई। इतना ही नहीं बस की एक कार और ट्रॉले भी टक्कर हुई। उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। आगे विस्तार से जानिए पूरी घटना के बारे में।

    Hero Image
    फरीदाबाद में बस की टक्कर से महिला की मौत हो गई। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फरीदाबाद जनपद में सूरजकुंड थाना क्षेत्र में अनखीर चौक पर बुधवार सुबह स्कूल बस की टक्कर से महिला की मौत हो गई। हादसे में स्कूल बस का ड्राइवर समेत लोग घायल भी हुए हैं। बताया गया कि हादसे में मरने वाली महिला कार में सवार थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस की जांच में पता चला कि महिला को टक्कर मारने के बाद स्कूल बस ने कार में टक्कर मारी और फिर ट्रॉले से जाकर टकरा गई। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।

    (इसी कार में सवार थी मृतक महिला। जागरण फोटो)

    हादसे को लेकर क्या बोली पुलिस?

    पुलिस का कहना है कि स्कूल बस बच्चों को लेने जा रही थी। उसमें कोई बच्चा सवार नहीं था। जबकि बस के भीतर बच्चों के बोतल और खून के निशान मिले हैं। बताया जा रहा है कि घायल बच्चों को गुपचुप तरीके से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

    (इस ट्रक से भी टकराई थी थी स्कूल बस। जागरण फोटो)

    पहले महिला और फिर कार और ट्रॉले में मारी टक्कर

    बताया गया कि सुबह सवा सात बजे आयशर स्कूल की बस अनखीर चौक से गुजर रही थी। तभी अचानक से सड़क पार कर रही महिला बस के सामने आ गई। बस की गति तेज होने की वजह से चालक संतुलन खो बैठा। बस चालक ने पहले तो महिला को टक्कर मारी और फिर कार और सामने से आ रहे ट्रॉले में टकरा गई।

    यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: पहले SUV की बस से टक्कर, फिर पीछे से आ रही प्राइवेट बस ने रौंदा; बुलढाणा में पांच लोगों की मौत

    बस के शीशे भी टूट गए

    हादसे में बस के सभी कांच के शीशे भी टूट गए। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सूरजकुंड थाना पुलिस ने क्रेन की मदद से बस और ट्रॉला को सड़क से हटवाया।

    (हादसे के बाद बस की हालत ऐसी हो गई। जागरण फोटो)

    बताया गया कि इस हादसे में स्कूल बस का डाइवर अमान सिंह, हेल्पर मिथुन और महिला अटेंडेंट भारती घायल हो गए हैं। तीनों ही झांसी के रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, आयशर स्कूल की यह बस बच्चों को लेने के लिए सैनिक कॉलोनी जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ है।

    (इस वाहन से भी टकराई थी स्कूल बस। जागरण फोटो)

    यह भी पढ़ें- अयोध्‍या में भीषण हादसा, तीन डंपर आपस में टकराए; आग में जलकर ड्राइवर और क्‍लीनर की मौत

    comedy show banner
    comedy show banner