महाराष्ट्र: पहले SUV की बस से टक्कर, फिर पीछे से आ रही प्राइवेट बस ने रौंदा; बुलढाणा में पांच लोगों की मौत
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में खामगांव-शेगांव राजमार्ग पर एक बस और एसयूवी में टक्कर हो गई। इसके तुरंत बाद सामने से आ रही एक प्राइवेट बस ने दोनों गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं।

पीटीआई, बुलढाणा। पूर्वी महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। सड़क हादसे में एक बस और एसयूवी की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि खामगांव-शेगांव राजमार्ग पर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की एक बस एक बोलेरो से टकरा गई। उन्होंने बताया कि इसके तुरंत बाद एक प्राइवेट बस ने दोनों वाहनों को टक्कर मार दी। अधिकारी ने बताया कि निजी बस के क्षतिग्रस्त केबिन से ड्राइवर को निकालने के प्रयास जारी हैं।
पुलिस कर रही जांच
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर वहां पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की। वहीं दूसरी और बताया जा रहा है इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं। घायलों को खामगांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
अभी भी यह पता नहीं चल पाया है कि यह भयानक दुर्घटना कैसे हुई और इसमें किसकी गलती थी। पुलिस आगे की जांच कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: Mumbai में फ्लाईओवर पर बड़ा हादसा, तेज रफ्तार कार ने टैक्सी को मारी टक्कर; 2 लोगों की मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।