अयोध्या में भीषण हादसा, तीन डंपर आपस में टकराए; आग में जलकर ड्राइवर और क्लीनर की मौत
अयोध्या के इनायतनगर के सेवरा मोड़ के पास रायबरेली हाईवे पर भीषण हादसा हो गया। तीन डंपर आपस में टकरा गए जिसके बाद एक डंपर में आग लग गई। आग में जलकर पीछे वाले डंपर के ड्राइवर और क्लीनर की मौत हो गई। हादसा बुधवार की सुबह करीब चार बजे हुआ है। मृतकों की पहचान करने की कोशिश जारी है।

जागरण संवाददाता, अयोध्या। अयोध्या के इनायतनगर के सेवरा मोड़ के पास रायबरेली हाईवे पर भीषण हादसा हो गया। तीन डंपर आपस में टकरा गए, जिसके बाद एक डंपर में आग लग गई। आग में जलकर पीछे वाले डंपर के ड्राइवर और क्लीनर की मौत हो गई। हादसा बुधवार की सुबह करीब चार बजे हुआ है।
आगे वाले डंपर के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारी, जिसकी वजह से पीछे आ रहे दोनों डंपर एक दूसरे से टकरा गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि एक डंपर में आग लग गई। डंपर में फंसे ड्राइवर और क्लीनर की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे में चालक और खलासी ट्रक में जिंदा जले
हादसे में एक डंपर के चालक और खलासी की झुलसने से मौत हो गई। दोनों वाहन के अंदर ही जल गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य आरंभ कराया। अग्निशमन दल काफी मशक्कत के बाद वाहनों में लगी आग को शांत कर पाया। आग शांत होने के बाद ट्रक में फंसे दोनों शवों को बाहर निकाला जा सका। हादसे के बाद हाईवे पर काफी अफरातफरी का माहौल रहा।
टक्कर के बाद तीन डंपरों में लगी आग
अयोध्या के रहने वाले ट्रांसपोर्टर अमरजीत मौर्य का डंपर आगे चल रहा था। उसके पीछे दो डंपर और आ रहे थे। आगे चल रहे डंपर के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे चल रहे दो अन्य डंपर सहित तीनों वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। दूसरा डंपर लखनऊ के राम इंटरप्राइजेज है, जिसके मालिक रजनीखंड निवासी शिखर मिश्रा हैं।
सबसे पीछे चल रहा डंपर कानपुर के घाटमपुर निवासी अब्दुल हामिद का है। वाहन स्वामियों ने पुलिस को बताया कि उनके डंपर गिट्टी लेकर अयोध्या जा रहे थे। हादसे में मृत चालक और खलासी की काफी देर तक पहचान नहीं हो सकी। वाहन नंबर के माध्यम से पुलिस ने दोनों शवों की पहचान की।
ड्राइवर का नाम अमित प्रजापति और खलासी का नाम सेवापुरी कुरील था। दोनों कानपुर जिले के घाटमपुर परास के निवासी थे। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मृत चालक और खलासी सबसे पीछे चल रहे ट्रेलर के थे। आगे चल रहे दोनों वाहनों के ड्राइवर व खलासी मौके पर नहीं मिले। ट्रांसपोर्टरों को सूचना दे दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।