Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्‍या में भीषण हादसा, तीन डंपर आपस में टकराए; आग में जलकर ड्राइवर और क्‍लीनर की मौत

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 08:41 AM (IST)

    अयोध्‍या के इनायतनगर के सेवरा मोड़ के पास रायबरेली हाईवे पर भीषण हादसा हो गया। तीन डंपर आपस में टकरा गए ज‍िसके बाद एक डंपर में आग लग गई। आग में जलकर पीछे वाले डंपर के ड्राइवर और क्लीनर की मौत हो गई। हादसा बुधवार की सुबह करीब चार बजे हुआ है। मृतकों की पहचान करने की कोशि‍श जारी है।

    Hero Image
    हादसे के बाद क्षति‍ग्रस्‍त डंपर और मौके पर मौजूद पुल‍िस।

    जागरण संवाददाता, अयोध्या। अयोध्‍या के इनायतनगर के सेवरा मोड़ के पास रायबरेली हाईवे पर भीषण हादसा हो गया। तीन डंपर आपस में टकरा गए, ज‍िसके बाद एक डंपर में आग लग गई। आग में जलकर पीछे वाले डंपर के ड्राइवर और क्लीनर की मौत हो गई। हादसा बुधवार की सुबह करीब चार बजे हुआ है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगे वाले डंपर के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारी, ज‍िसकी वजह से पीछे आ रहे दोनों डंपर एक दूसरे से टकरा गए। हादसा इतना जबरदस्‍त था क‍ि एक डंपर में आग लग गई। डंपर में फंसे ड्राइवर और क्‍लीनर की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। 

    हादसे में चालक और खलासी ट्रक में जिंदा जले

    हादसे में एक डंपर के चालक और खलासी की झुलसने से मौत हो गई। दोनों वाहन के अंदर ही जल गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य आरंभ कराया। अग्निशमन दल काफी मशक्कत के बाद वाहनों में लगी आग को शांत कर पाया। आग शांत होने के बाद ट्रक में फंसे दोनों शवों को बाहर निकाला जा सका। हादसे के बाद हाईवे पर काफी अफरातफरी का माहौल रहा।

    टक्कर के बाद तीन डंपरों में लगी आग

    अयोध्या के रहने वाले ट्रांसपोर्टर अमरजीत मौर्य का डंपर आगे चल रहा था। उसके पीछे दो डंपर और आ रहे थे। आगे चल रहे डंपर के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे चल रहे दो अन्य डंपर सहित तीनों वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। दूसरा डंपर लखनऊ के राम इंटरप्राइजेज है, जिसके मालिक रजनीखंड निवासी शिखर मिश्रा हैं।

    सबसे पीछे चल रहा डंपर कानपुर के घाटमपुर निवासी अब्दुल हामिद का है। वाहन स्वामियों ने पुलिस को बताया कि उनके डंपर गिट्टी लेकर अयोध्या जा रहे थे। हादसे में मृत चालक और खलासी की काफी देर तक पहचान नहीं हो सकी। वाहन नंबर के माध्यम से पुलिस ने दोनों शवों की पहचान की।

    ड्राइवर का नाम अमित प्रजापति और खलासी का नाम सेवापुरी कुरील था। दोनों कानपुर जिले के घाटमपुर परास के निवासी थे। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मृत चालक और खलासी सबसे पीछे चल रहे ट्रेलर के थे। आगे चल रहे दोनों वाहनों के ड्राइवर व खलासी मौके पर नहीं मिले। ट्रांसपोर्टरों को सूचना दे दी गई है।

    इसे भी पढ़ें- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हादसा: डिवाइडर पार कर दूसरी गाड़ी से टकराई कार, SBI के मुख्य प्रबंधक की मौत

    comedy show banner
    comedy show banner