Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हादसा: डिवाइडर पार कर दूसरी गाड़ी से टकराई कार, SBI के मुख्य प्रबंधक की मौत

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 09:17 PM (IST)

    Lucknow Agra Expressway Accident | लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसे में कन्नौज के एसबीआई मुख्य शाखा के प्रबंधक की मौत हो गई। उनकी कार डिवाइडर लांघकर दूसरी दिशा में आ गई और दूसरी कार से टकरा गई। इस हादसे में दूसरी कार सवार चार लोग भी घायल हो गए। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

    Hero Image
    हादसे में एसबीआई के मुख्य प्रबंधक की चली गई जान। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, उन्नाव। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर देर रात हरदोई सीमा में तेज रफ्तार कार डिवाइडर लांघकर दूसरी दिशा में एक अन्य कार से टकरा गई। हादसे में कन्नौज के सरांयमीरा की एसबीआइ मुख्य शाखा के प्रबंधक की मौत हो गई, जबकि दूसरी कार सवार चार लोग घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो को सीएचसी औरास से केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया है। क्षतिग्रस्त कार को देखकर यूपीडा कर्मियों ने 120 किमी प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार में कार चलने का अनुमान लगाया है। झपकी व गलत ओवरटेकिंग हादसे का कारण मानी जा रही है।

    हादसे में एसबीआई के प्रबंधक की चली गई जान

    बैंक प्रबंधक 45 वर्षीय प्रमोद कुमार रवि मूलतः बिहार प्रांत के जनपद मोतीहारी के थाना हरसिद्ध क्षेत्र के कीरतपुर मठिया गांव के रहने वाले थे। मौजूदा समय में 4/60 फस्ट फ्लोर विपुलखंड सिटी माल के पास, गोमतीनगर, जिला लखनऊ में पत्नी सीमा व दो बच्चों में जय व श्रीश के साथ किराये के मकान में रह रहे थे।

    दूसरी कार में बैठे लोग घायल हो गए

    31 मार्च को क्लोजिंग होने से बैंक मैनेजर देरी से निकले। सोमवार रात वह कार से लखनऊ जा रहे थे। एक्सप्रेसवे पर हरदोई के कासिमपुर क्षेत्र के जाहिदपुर गांव के पास अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी लेन में एक अन्य कार से टकरा गई। दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में बैंक प्रबंधक प्रमोद कुमार की माैत हो गई, जबकि दूसरी कार के चालक हरियाणा के फरीदाबाद निवासी कपिल रहीजा, पीछे बैठी दिल्ली के उत्तम नगर निवासी रूबी व कविता पुत्री मकसूदन व इशांत घायल हो गए।

    ओवरटेकिंग के चलते हुआ हादसा

    सभी को सीएचसी औरास लाया गया। दो को केजीएमयू रेफर कर दिया गया। घायलों की कार के पीछे दूसरी कार से चल रहे स्वजन ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। करीब 20 मिनट बाद यूपीडा की टीम एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची। मैनेजर को झपकी लगने या स्पीड अधिक होने पर ओवरटेकिंग में कार के असंतुलित होने की संभावना जताई जा रही है।

    औरास एसओ भुवन सिंह मौर्य ने बताया कि कन्नौज के बैंक अधिकारियों के साथ दिवंगत के साले पंकज को जानकारी देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। यूपीडा कर्मियों ने बताया कि दोनों कार के एयरबैग खुल गए थे। प्रबंधक की कार से एक 50 व एक 10 की नोट की गड्डी भी मिली है। उधर स्वजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव देख बेहाल हो गए। पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर चले गए।

    इसे भी पढ़ें- Kanpur Dehat Accident: कानपुर देहात हादसे में बाइक सवार मां-बेटी समेत 4 की मौत, क‍िसी ने नहीं पहना था हेलमेट