Kanpur Dehat Accident: कानपुर देहात हादसे में बाइक सवार मां-बेटी समेत 4 की मौत, किसी ने नहीं पहना था हेलमेट
Kanpur Dehat Accident कानपुर देहात के शिवली-रूरा मार्ग पर सोमवार सुबह चार लोगों के सवार होने से अनियंत्रित हुई बाइक सामने से आ रहे ओवरलोड मौरंग भरे डंपर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार मां-बेटी समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल युवक ने एलएलआर अस्पताल कानपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

जागरण संवाददाता, कानपुर देहात। शिवली-रूरा मार्ग पर सोमवार सुबह चार लोगों के सवार होने से अनियंत्रित हुई बाइक सामने से आ रहे ओवरलोड मौरंग भरे डंपर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार मां-बेटी समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल युवक ने एलएलआर अस्पताल कानपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
महिला अपनी बेटी के साथ चचेरे भाई के निधन पर मायके आई थी। सुबह घर जाने के लिए बाइक से रूरा स्टेशन जा रही थी। बाइक सवारों में किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। हादसे के बाद जाम लग गया। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति घटनास्थल पर पहुंचे और यातायात को सुचारु कराया। राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने पोस्टमार्टम हाउस में दुखी परिवार को सांत्वना दी।
रूरा के मड़ौली गांव के मजरा दौलतपुर गांव में तीन दिन पूर्व सुखवीर सिंह उर्फ तिलक सिंह का निधन हो गया था। कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के बिहारीपुर निवासी 36 वर्षीय चचेरी बहन आदर्शिता उर्फ लल्ली अपनी 12 वर्षीय पुत्री जाह्नवी के साथ रविवार को शोक जताने आई थी। आदर्शिता के पति नोएडा में प्राइवेट नौकरी करते हैं। मां-बेटी नोएडा में ही पति के साथ किराये के मकान में रहती थीं।
नोएडा जाने के लिए ट्रेन पकड़नी थी
सोमवार को रूरा स्टेशन से उनको नोएडा जाने के लिए ट्रेन पकड़नी थी। सुबह आदर्शिता बेटी जाह्नवी, 18 वर्षीय भतीजे रौनक उर्फ बंकू और 18 वर्षीय सुधीर के साथ एक बाइक पर सवार होकर स्टेशन जाने के लिए घर से निकली थीं। सुधीर बाइक चला रहा था। शिवली-रूरा मार्ग में कारीकलवारी गांव के पास बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे ओवरलोड मौरंग भरे डंपर से टकरा गई।
हादसे में मां-बेटी व रौनक ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि सुधीर गंभीर घायल होकर तड़पने लगा। सीओ प्रिया सिंह व थानाध्यक्ष जनार्दन प्रताप सिंह ने एंबुलेंस से उसे अस्पताल भिजवाया। वहां से स्वजन उसे कानपुर के एलएलआर अस्पताल ले गए, जहां देर रात इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। एसपी ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। डंपर को सीज किया गया है। फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।