Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nek Chandra Pandey: किसानों के लिए आंदोलन करने वाले पूर्व विधायक नेकचंद्र पांडेय का निधन

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 12:55 AM (IST)

    घाटमपुर चौबेपुर व कानपुर देहात में ऋण वसूली को लेकर किसानों को जेल भेजने के विरोध में आंदोलन करने वाले पूर्व विधायक नेक चंद्र पांडेय का सोमवार रात निध ...और पढ़ें

    Hero Image
    किसानों के लिए आंदोलन करने वाले पूर्व विधायक नेकचंद्र पांडेय का निधन।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। घाटमपुर, चौबेपुर व कानपुर देहात में ऋण वसूली को लेकर किसानों को जेल भेजने के विरोध में आंदोलन करने वाले पूर्व विधायक नेक चंद्र पांडेय का सोमवार रात निधन हो गया। वो 73 साल के थे। उनकी पहचान कांग्रेस के संघर्षशील नेता के रूप में रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा ने बताया कि नेक चंद्र लोगों की समस्याओं के लिए संघर्ष करने को हमेशा खड़े रहते थे। उन्होंने रीजेंसी अस्पताल में अंतिम सांस ली। दो दिन पहले फेफड़ों में दिक्कत के चलते उन्हें काकादेव स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

    दिल्ली से आए उनके बेटे अधिवक्ता शक्ति पांडेय ने उन्हें रीजेंसी में भर्ती कराया था। उन्होंने बताया कि नेक चंद्र 1985 में चौबेपुर से कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे। इससे पहले उन्होंने 1980 में भी चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे। वो युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रहे। 

    कानपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के भी अध्यक्ष रहे। क्राइस्टचर्च कालेज में छात्र राजनीति में सक्रिय रहे। उनके पिता स्वर्गीय शिवराम पांडेय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे और दो बार विधायक भी रहे। पूर्व विधायक की पत्नी हेमा पांडेय साहित्यकार हैं।