यूपी में थानाध्यक्ष की गाड़ी से कुचलकर श्रमिक की मौत, एक्सीडेंट के बाद पुलिस टीम संग वाहन लेकर फरार हुए SHO
UP News कुशीनगर में एक दर्दनाक हादसे में एक 40 वर्षीय साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वह बाजार से घर लौट रहा था। युवक की मौत एसएचओ हनुमानगंज की सरकारी गाड़ी से हुई है। ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर शव को नेबुआ-पनियहवां हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वस्त कर जाम खुलवाया।

जागरण संवाददाता, कुशीनगर। बाजार से घर लौट रहे 40 वर्षीय साइकिल सवार मजदूर की एसएचओ (थानाध्यक्ष) हनुमानगंज की सरकारी गाड़ी से कुचलकर मृत्यु हो गई। धरनीपट्टी चौराहे के समीप बुधवार रात लगभग आठ बजे हुई दुर्घटना के विरोध में ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया।
कार्रवाई की मांग को लेकर शव को नेबुआ-पनियहवां हाईवे पर जाम लगा दिया। खड्डा थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को आश्वस्त कर जाम खुलवाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हनुमानगंज थानाध्यक्ष सरकारी वाहन से पुलिस टीम के साथ थाने की ओर जा रहे जा रहे थे। धरनीपट्टी चौराहे के समीप छोटेलाल भारती वाहन की चपेट में आ गया। एसएचओ की गाड़ी भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा पहुंची। ग्रामीणों की भीड़ जुटती देख एसएचओ पुलिस टीम संग वाहन लेकर फरार हो गए।
ग्रामीणों ने शव रख किया प्रदर्शन
आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। खबर मिलते ही छोटेलाल के स्वजन मौके पर पहुंच गए। उनकी चार पुत्रियां व दो पुत्र हैं।
एसएचओ हनुमानगंज मनीष पांडेय ने बताया कि पुलिस टीम के साथ वह थाने पर लौट रहे थे। इस दौरान साइकिल सवार कामगार अनियंत्रित होकर वाहन की चपेट में आ गया। अनियंत्रित होकर मेरी गाड़ी भी गड्ढे में उतर गई। मजदूर के मृत्यु की सूचना नहीं थी। अब सूचना मिली है तो जो भी विधिक कार्रवाई होगी की जाएगी।
देह व्यापार में लिप्त व शोषण का आरोपित गिरफ्तार
देह व्यापार में लिप्त व शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के आरोपित को एएचटी थाने की टीम ने बुधवार को हरका से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे कोर्ट ले गई, वहां से उसे जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र राम मातहतों संग गश्त पर थे।
सूचना मिली कि शादी की आड़ में युवती का शोषण करने का आरोपित हरका में मौजूद है। टीम ने वहां पहुंच उसे दबोच लिया। उसकी पहचान आरिफ अंसारी निवासी गोपालपुर मोतीललहा थाना रवींद्र नगर के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से माेती का माला, सोने च चांदी के जेवर मिले।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध क्षेत्र की ही युवती ने शादी का झांसा देकर शोषण करने व देह व्यापार कराने का मुकदमा पंजीकृत कराया है। टीम में कांस्टेबल मुकेश कुमार यादव शामिल रहे।
इसे भी पढ़ें: सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर, विधायक निवास के बाहर लिखी गई टिप्पणी; मुकदमा दर्ज
इसे भी पढ़ें: भाई की साली को गोली मारी, फिर खुद पर भी किया फायर; यूपी में एकतरफा प्यार में युवक ने उठाया खौफनाक कदम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।