सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर, विधायक निवास के बाहर लिखी गई टिप्पणी; मुकदमा दर्ज
लखनऊ के दारुलशफा विधायक निवास के बाहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए पोस्टर लगाने के मामले में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के नेता पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टर पर शुभम खरवार प्रदेश महासचिव एनएसयूआई लिखा था। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने कहा कि आरोपित की तलाश की जा रही है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। दारुलशफा विधायक निवास के गेट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए पोस्टर लगाने के मामले में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआइ के नेता पर हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मैनपुरी के बसुरा सुलतानपुर निवासी धर्मपाल सिंह विधायक निवास में रहते हैं। उन्होंने बताया कि एक अप्रैल की सुबह विधायक निवास के गेट पर मुख्यमंत्री की तस्वीर वाला पोस्टर लगा था, जिसमें नीचे आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणी लिखी थी। पोस्टर के आखिरी में शुभम खरवार प्रदेश महासचिव एनएसयूआइ लिखा था।
उन्होंने शुभम खरवार पर अशांति फैलाने और मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने कहा कि आरोपित की तलाश की जा रही है।
मुख्यमंत्री की आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले पर मुकदमा
बता दें दो दिन पहले इंटरनेट मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के लिए आपत्तिजनक पोस्ट किया गया है। इस संबंध में डायल 112 के इंस्पेक्टर ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर सहेंद्र कुमार के मुताबिक, 31 मार्च को एक एक्स हैंडल से यूपी 112 के हैंडल को टैग करते हुए शिकायत की गई।
जांच में पता चला कि वकील खान नाम की फेसबुक आइडी से मुख्यमंत्री के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। यह जानकारी यूपी 112 मुख्यालय में तैनात संवाद अधिकारी गौरी मिश्र ने उच्च अधिकारियों को दी, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस सर्विलांस की मदद से आरोपित की तलाश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।