Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Crime: पानीपत में मजार पर रहने वाले साधु की गला रेतकर हत्या, तख्त पर लटका मिला शव; ग्रामीणों में रोष

    Updated: Mon, 05 May 2025 11:46 AM (IST)

    पानीपत (Panipat Murder) के इसराना क्षेत्र में एक साधु की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सत्यवान (50) के रूप में हुई है जो पीर की मजार पर रहता था। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर गांव के पांच लोगों को हिरासत में लिया है और जल्द ही वारदात का राजफाश करने का दावा किया है।

    Hero Image
    पानीपत में पीर की मजार पर रहने वाले साधु की गला रेत हत्या कर दी। प्रतीकात्मक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, इसराना (पानीपत)। Panipat Crime: पानीपत-रोहतक हाईवे पर लक्ष्य स्कूल नौल्था के पास पीर की मजार पर रहने वाले साधु की गला रेत हत्या कर दी। मृतक की पहचान जींद के सफीदों के मुहाना निवासी सत्यवान (50) पुत्र रतीराम के रूप में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव के 5 लोग लिए गए हिरासत में

    रविवार सुबह सूचना पर इसराना थाना पुलिस, एफएसएल व सीआईए की टीम मौके पर पहुंची और जांच की। पुलिस ने साधु के बेटे अशोक कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया। पुलिस ने गांव के ही पांच लोगों को हिरासत में लिया है।

    यह भी पढ़ें- हांसी में शराबी ने पलटी शिकंजी की रेहड़ी, पुलिस ने पूछताछ की तो बोला - 'हां, बोलो क्या करोगे'

    बता दें कि गांव नौल्था में लक्ष्य स्कूल के साथ लगती जमीन पर पीर बना हुआ है। जहां गांव के सैकडों ग्रामीण पूजा करने आते हैं। पीर पर पिछले छह वर्ष से साधु रहता व देखरेख कर था। शनिवार रात को अज्ञात ने साधु का गला रेतकर हत्या कर दी। साधु का शव पीर के बाहर तख्त पर मिला। आधा शरीर तख्त व आधा नीचे लटक रहा था। हत्या से ग्रामीणों में रोष है।

    छह साल पहले छोड़ दिया था घर, भिक्षा मांग भरता था पेट

    साधु के बेटे अशोक कुमार निवासी मुआना, सफीदों हाल घरौंडा ने दी पुलिस शिकायत में बताया कि वह दो भाई-बहन हैं। छह साल पहले उनके पिता ने घर छोड़ दिया था और नौल्था में पीर पर रहते थे। भिक्षा मांग गुजारा करते थे। शनिवार रात को किसी ने उनकी तेजधार हथियार से गला रेत हत्या कर दी।

    शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंप दिया है। सत्यवान के बेटे की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने गांव के ही पांच युवकों को हिरासत में लिया है। जल्द ही वारदात का राजफाश किया जाएगा। - महिपाल सिंह, प्रभारी, इसराना थाना

    यह भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल के छोटे भाई हरि सिंह का निधन, 80 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

    comedy show banner
    comedy show banner