हांसी में शराबी ने पलटी शिकंजी की रेहड़ी, पुलिस ने पूछताछ की तो बोला - 'हां, बोलो क्या करोगे'
हांसी के आंबेडकर चौक पर नशे में धुत्त एक युवक ने शिकंजी विक्रेता की रेहड़ी पलट दी जिससे उसका सामान सड़क पर बिखर गया और उसे भारी नुकसान हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया है जिसने रेहड़ी पलटने की बात कबूल की। पुलिस मामले की जांच कर रही है और नुकसान की भरपाई की मांग की गई है।

संवाद सहयोगी, हांसी। शहर के आंबेडकर चौक पर रविवार शाम नशे में धुत एक युवक ने शिकंजी बेचने वाले रेहड़ी संचालक के साथ पहले बहस की और फिर गुस्से में आकर उसकी रेहड़ी पलट दी। इस घटना में रेहड़ी पर रखा सारा सामान सड़क पर बिखर गया, जिससे संचालक को भारी नुकसान हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिकंजी रेहड़ी संचालक रोजाना की तरह शाम को आंबेडकर चौक पर आया था। उसी दौरान एक शराबी युवक वहां पहुंचा और बात-बात में दोनों के बीच बहस हो गई। बहस के दौरान शराबी युवक द्वारा गाली-गलौज की गई। फिर बहस ने कुछ ही देर में तूल पकड़ लिया और गुस्से में आकर युवक ने रेहड़ी को पलट दिया।
'हां मैनें रेहड़ी पलटाई है'
घटना की जानकारी मिलते ही रेहड़ी संचालक ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शराबी युवक से पूछताछ शुरू की। पुलिस द्वारा पूछे जाने पर युवक ने साफ कहा, हां मैंने रेहड़ी पलटाई है, बोलो क्या करोगे।
पुलिसकर्मियों से की अभद्रता
जब पुलिसकर्मियों ने उसे थाने चलने के लिए कहा तो वह अभद्रता पर उतर आया और बोला हाथ छोड़ो मेरा, तुम जानते नहीं हो वह कौन है। इसके बावजूद पुलिस उसे काबू कर थाना में ले गई। रेहड़ी संचालक ने भी पुलिस से अपने नुकसान की भरपाई की मांग की। पुलिस दोनों पक्षों को थाना लेकर गई है। जहां पूछताछ जारी है।
घटना के समय हाईवे पर लोगों की भीड़ लग गई। राहगीर और आसपास के दुकानदार भी मौके पर इकट्ठा हो गए और पलटी हुई रेहड़ी को देखने लगे।
बताया जा रहा है कि शिकंजी बेचने वाला यह रेहड़ी संचालक कई सालों से शहर में घूम-घूमकर मेहनत से रोजी-रोटी कमा रहा है और शाम को आंबेडकर चौक पर आकर ठहरता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपित युवक के खिलाफ उचित कार्रवाई की तैयारी में है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।