Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana: सरकारी अस्पतालों में एक मार्च से यूनिफॉर्म कोड लागू, विज बोले- हर जिले में स्थापित होगी NABL प्रयोगशाला

    Updated: Mon, 29 Jan 2024 09:46 PM (IST)

    हरियाणा के डेढ़ दर्जन स्वास्थ्य संस्थाओं से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने पांच घंटे की बैठक की। इस बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के सभी नागरिक अस्पतालों तथा स्वास्थ्य संस्थाओं में विभिन्न श्रेणी के कर्मचारियों की यूनिफार्म एक मार्च से लागू हो जाएगी। साथ ही प्रत्येक जिले में एनएबीएल प्रयोगशाला स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    राज्य के सरकारी अस्पतालों में एक मार्च से यूनिफॉर्म कोड लागू (फाइल फोटो)।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने निर्देश दिए कि राज्य के सभी नागरिक अस्पतालों तथा स्वास्थ्य संस्थाओं में विभिन्न श्रेणी के कर्मचारियों की यूनिफार्म एक मार्च से लागू हो जाएगी। राज्य के प्रत्येक जिले में एनएबीएल प्रयोगशाला को स्थापित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक मार्च से लागू होगा यूनिफॉर्म कोड

    प्रदेश की डेढ़ दर्जन स्वास्थ्य संस्थाओं से करीब पांच घंटे तक चली बैठक में अनिल विज ने कहा कि एक मार्च से यूनिफार्म कोड को लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने हरियाणा राज्य लैब टैक्निशियन एसोसिएशन के पदाधिकारियों से कहा कि वे सभी प्रयोगशालाओं को एनएबीएल करवाने में अपना पूरा सहयोग दें, जिससे लोगों में विश्वास बने। 100 बिस्तर से ऊपर के सभी अस्पतालों में एनएबीएल लैब होनी चाहिए। लैब टैक्निशियनों की भर्ती के लिए उनके द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

    ये भी पढ़ें: Sirsa News: बीमारी या सर्दी! एक हफ्ते में 24 से अधिक पशुओं की मौत, पशुपालकों ने विभाग पर खड़े किए सवाल

    एसोसिएशनों की ये मुख्य मांगें

    एसोसिएशनों की मुख्य मांगों में वरिष्ठता, वेतनमान, स्पेशलिस्ट काडर, नाम पद्धति, पदोन्नति, विभिन्न प्रकार के भत्ते, एसीपी समयकाल, शैक्षणिक योग्यता में बदलाव और नियमों में बदलाव की मांगें शामिल रहीं। इस बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. जी अनुपमा, स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के महानिदेशक डॉ. आरएस पूनिया, महानिदेशक डॉ. जेएस पुनिया भी मौजूद रहे।

    ये भी पढ़ें: Haryana: 15 मिनट में वापस लें आदेश वरना..., PWD विभाग के नियुक्ति आदेश पर High Court ने दिखाया सख्त रुख