Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sirsa News: बीमारी या सर्दी! एक हफ्ते में 24 से अधिक पशुओं की मौत, पशुपालकों ने विभाग पर खड़े किए सवाल

    Updated: Mon, 29 Jan 2024 09:05 PM (IST)

    सिरसा के चौपटा स्थित तीन गांवों में बीते एक सप्ताह में 24 से अधिक पशुओं की मौत के बाद पशुपालकों में हड़कंप मच गया। पशुओं की मौत के कारण पशुपालकों को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीणों ने पशुपालन विभाग पर भी सवाल खड़े किए हैं कि विभाग उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

    Hero Image
    एक हफ्ते में 24 से अधिक पशुओं की मौत, पशुपालकों ने विभाग पर खड़े किए सवाल।

    संवाद सहयोगी, नाथूसरी चौपटा। चौपटा के तीन गांवों में बीते एक सप्ताह में 24 से अधिक पशुओं की मौत हो गई है। इस कारण पशुपालकों में चिंता बनी हुई है। वहीं, पशुपालन विभाग मौत का कारण अधिक ठंड बता रहा है और पशुपालकों को पशुओं की देखरेख करने के लिए जागरुक कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पशुओं की मौत होने के कारण पशुपालकों को इसका आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। जानकारी अनुसार, गांव रूपावास के महावीर सिंह के तीन पशु, मोहनलाल के तीन पशु, रामचंद्र ढिल्लो के दो पशु, रायपुर निवासी रामनिवास के तीन पशु, राजवीर सिंह के पांच पशु, बरासरी निवासी सुरेंद्र रोज के 4 पशुओं की मौत हो गई है। जबकि इन गांवों के कई पशु अभी बीमार भी है। जिसके कारण पशुपालकों की चिंता भी बढ़ी हुई है।

    पशुपालकों को उठाना पड़ रहा लाखों का नुकसान

    पशुपालकों ने बताया कि पशुओं की मौत से पहले उनके मुंह में छाले हो रहे हैं। इसके बाद खड़े हुए पशु की एक दम गिर रहे हैं और उनकी मौत हो रही है। पशुओं की मौत होने से आर्थिक तौर पर पशुपालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं, किसान नेता जगदीश रूपावास ने पशुपालकों की चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पशुओं की पशुपालक को लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। इन गांवों में बीमार पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। जबकि पशुपालन विभाग समय रहते हुए कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

    ये भी पढ़ें: 'धोखेबाज नीतीश को जनता माफ नहीं करेगी, जल्द होगा सुपड़ा साफ...' बिहार गड़बडझाले पर गरजीं कुमारी सैलजा

    ठंड से पशुओं को बचाएं पशुपालक

    सिरसा के पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. बीएस बांसल ने कहा कि बरासरी, रायपुर व रूपावास में पशुओं की मौत होने के संबंध में जानकारी मिली है। जिसको लेकर पशु चिकित्सकों को गांव में भेजा गया है। पशुओं की मौत का कारण अधिक ठंड होना है। इससे पशुओं के निमोनिया हो रहा है। ठंड से बचाने के लिए पशुओं की तरफ पशु पालक विशेष ध्यान दें। पशुओं को गर्म पानी पिलाए। वहीं पशुओं को समय-समय पर गुड़ खिलाए जिससे वह ठंड से बच सकें।

    ये भी पढ़ें: Haryana: 15 राज्यों में राज्यसभा के सदस्यों का समाप्त हो रहा कार्यकाल, हरियाणा में एक सीट के लिए चल रही जबरदस्त लॉबिंग