Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dayalu Yojana: हरियाणा में 3882 परिवारों को मिले 144.73 करोड़, सीएम सैनी का न्यू ईयर गिफ्ट

    Updated: Sat, 28 Dec 2024 02:39 PM (IST)

    दयालु योजना (Dayalu Yojana) के तहत हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 3882 परिवारों को 144.73 करोड़ रुपये की मदद मिली है। इस योजना का उद्देश्य अंत्योदय परिवारों को सामाजिक-वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है। योजना के तहत परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु या स्थायी विकलांगता के कारण वित्तीय कठिनाइयों का सामना कर रहे लोगों को सहायता दी जाती है।

    Hero Image
    दयालु योजना के तहत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जारी की 144.73 करोड़ रुपये (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना (दयालु-वन) के तहत 3,882 लाभार्थियों के बैंक खातों में 144.73 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। अंत्योदय परिवारों को सामाजिक-वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु या स्थायी विकलांगता के कारण वित्तीय कठिनाइयों का सामना कर रहे लोगों को सहायता प्रदान करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस योजना के तहत जारी हो चुके हैं इतने करोड़ रुपये

    इस पहल के तहत योजना की शुरुआत से अब तक पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने वाले 20 हजार 399 पात्र परिवारों को एक अप्रैल 2023 से 30 जून 2024 तक 763.69 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। यह राशि भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) प्लेटफार्म के माध्यम से सीधे उनके आधार से जुड़े बैंक खातों में स्थानांतरित की जा रही है।

    दयालु- वन योजना उन परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है, जैसा कि परिवार सूचना डेटा रिपोजिटरी (एफआईडीआर) के माध्यम से सत्यापित किया गया है। यह सहायता किसी भी परिवार के सदस्य की प्राकृतिक या आकस्मिक मृत्यु या दुर्घटना के कारण स्थायी विकलांगता की स्थिति में दी जाती है।

    यह भी पढ़ें- शराब पिलाकर किया बेहोश, फिर बक्से में बंद कर ले ली जान; अखबार में विज्ञापन पढ़ शिकार तलाशती थी हिमाचली देवी

    साइफन और क्रॉस रेगुलेटर के पुनर्निर्माण की राशि की मंजूर

    मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बनारसी डिस्ट्रीब्यूटरी में साइफन और क्रास रेगुलेटर के पुनर्निर्माण के लिए 147.88 लाख रुपये मंजूर किए हैं। सरकार का उद्देश्य जल प्रवाह में लंबे समय से चली आ रही समस्याओं को हल करना और क्षेत्र के कई गांवों को लाभ पहुंचाना है।

    इस परियोजना से गांव खानपुर, हेबटका, मरोदा, कोरा बास, झिमरावत, मरोदा बास, बसी, पुथली, जलालपुर, फिरोजपुर दहर, इमामनगर, मोहम्मद सरल अकलीमपुर, बुखारका, भादस, करहेड़ी, करकेरा, जेतका अकलीमपुर, राजाका, उलेटा, घागस, नोटकी और नगीना को लाभ मिलेगा।

    साइफन के पुनर्निर्माण की अनुमानित लागत 48.07 लाख रुपये है, जबकि क्रास रेगुलेटर के निर्माण पर 99.81 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है।

    इस योजना के तहत दी जाती है इतनी धनराशि

    इस योजना के तहत 6 से 12 वर्ष आयु तक के लिए 1 लाख रुपये, 12 से अधिक व 18 वर्ष तक 2 लाख रुपये, 18 से अधिक व 25 वर्ष तक 3 लाख रुपये, 25 से अधिक व 45 वर्ष तक 5 लाख रुपये, 45 से अधिक व 60 वर्ष तक 3 लाख रुपये की राशि दी जाती है।

    यह भी पढ़ें- Haryana News: ओह माय गॉड! जींद में पशु गृह से चोरी हो गए चूहे-चुहिया, मैनेजर समेत दो पर केस दर्ज; जांच में जुटी पुलिस