Haryana News: ओह माय गॉड! जींद में पशु गृह से चोरी हो गए चूहे-चुहिया, मैनेजर समेत दो पर केस दर्ज; जांच में जुटी पुलिस
जींद के ढाठरथ गांव में एक निजी पशु गृह से 180 चूहे 3500 चुहिया और फीड चोरी हो गया। मैनेजर सहित दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पशु गृह में छोटे पशुओं पर अनुसंधान के साथ ब्रीडिंग का कार्य भी होता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मैनेजर व संजय ने वारदात को अंजाम दिया है।

जागरण संवाददाता, जींद। हरियाणा में जींद के ढाठरथ गांव में अनुसंधान, गैर अनुसंधान और वाणिज्यिक के उद्देश्य से ब्रीडिंग के लिए बने निजी पशु गृह से 180 चूहे, 3500 चुहिया और फीड गायब हो गए। मैनेजर सहित दो लोगों के खिलाफ चोरी व विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया गया है। ढाठरथ गांव निवासी राजेश ने पशु गृह बनाया हुआ है, जो केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त है। इसमें छोटे पशुओं पर अनुसंधान के साथ ब्रीडिंग का कार्य भी होता है।
पशु गृह पर पिछले चार साल से जम्मू का सुनील मैनेजर है। 17 दिसंबर को उसने अपने पशु गृह में चूहों का स्टॉक देखा तो 180 चूहे और 3500 चुहिया कम पाई गईं। उनके फीड के 12 कट्टे भी कम मिले। इस पर उसने मोबाइल पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखनी शुरू कर दी।
मैनेजर ने निवासी के साथ दिया वारदात को अंजाम
19 दिसंबर को उसने देखा तो 12 कट्टे फीड के एक छोटे कैंटर में लोड कर ले जाते दिखाई दिए। उसने छोटे कैंटर का पीछा किया तो पता चला कि बिरौली निवासी संजय पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी लेकर आया और वहां फीड को उतार कर अपने साथ ले गया।
राजेश ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। उसने आरोप लगाया कि हाउस के मैनेजर सुनील व बिरौली निवासी संजय ने मिलीभगत कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने राजेश की शिकायत पर सुनील तथा संजय के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चूहे पर लग चुके हैं कई गंभीर आरोप
बता दें कि इससे पहले चूहे पर चोरी के आरोप लगते थे और चूहे को शराबी व गजेरी बताया जाता था, लेकिन इस बार चूहे और चूहिया ही चोरी हो गई। चूहे कभी तो सरकारी शराब पी जाते हैं तो कभी बांध को ही खोद डालते हैं जिससे बाढ़ आ जाती है। कुछ साल पहले पटना में एक मामला आया था जिसमें चूहे ने कीमती हीरे चुरा लिए।
पटना के एक बड़े ज्वैलरी शॉप से चूहों ने ज्वेल थीफ की तर्ज पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया था। वहीं चारों तरफ इस खबर की चर्चा होने लगी थी।
यह भी पढ़ें- Haryana Rain: अमृत वर्षा से किसानों के खिले चेहरे, फसलों के लिए बनी वरदान; 19 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।