Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हरियाणा में शिक्षकों की ट्रांसफर ड्राइव लटकी, इस वजह से नहीं हो पा रहे तबादले

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 08:33 AM (IST)

    हरियाणा में शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया इस बार भी अड़चनों से जूझ रही है। निकाय चुनावों की घोषणा और एमआईएस पोर्टल पर शिक्षकों के डेटा अपडेट नहीं होने के कारण ट्रांसफर ड्राइव प्रभावित हो रही है। शिक्षा विभाग ने 12 फरवरी को शिक्षक संगठनों के साथ बैठक बुलाई है जिसमें ट्रांसफर ड्राइव को बेहतर बनाने के लिए सुझाव लिए जाएंगे।

    Hero Image
    हरियाणा में शिक्षकों की ट्रांसफर ड्राइव लटक गई है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। शिक्षा विभाग की नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत से पहले शिक्षकों का तबादला करने की योजना सिरे चढ़ती दिखाई नहीं दे रही है।

    निकाय चुनावों की घोषणा और एमआईएस पोर्टल पर शिक्षकों का डाटा अपडेट नहीं होने के चलते ट्रांसफर ड्राइव खटाई में पड़ती नजर आ रही है। हालांकि, शिक्षा विभाग ट्रांसफर ड्राइव की तैयारियों में जुटा हुआ है।

    12 फरवरी को बुलाई गई बैठक

    12 फरवरी को तमाम शिक्षा संगठनों के साथ माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने समस्या के समाधान के लिए बैठक बुलाई है। बैठक का मुख्य एजेंडा ऑनलाइन शिक्षकों के तबादले ही हैं।

    यह भी पढ़ें- Haryana Politics: एक नगर निगम में BJP के 10-15 दावेदार, जल्द किए जाएंगे नाम शॉर्ट लिस्ट; चुनाव को लेकर दिल्ली में मंथन

    शिक्षा निदेशालय की ओर से हसला, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन, हरियाणा अनुसूचित जाति राज्य अध्यापक संघ, हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन सहित डेमोक्रेटिक स्कूल टीचर एसोसिएशन के साथ अधिकतर शिक्षक संगठनों को पत्र लिखकर बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में ट्रांसफर ड्राइव को बेहतर बनाने को लेकर होगा चर्चा

    बैठक में शिक्षक संगठनों की ओर से ट्रांसफर ड्राइव को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए जाएंगे। इसके साथ ही राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को एमआईएस पोर्टल पर सभी अध्यापकों का डाटा अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं।

    शिक्षा विभाग की ओर से एमआईएस पोर्टल की विसंगतियों खासकर अध्यापकों के सर्विस प्रोफाइल में उनकी नियुक्ति के आदेश अपडेट किए जा चुके हैं, परंतु इनके विरुद्ध अलॉट किए विद्यालय के आदेश अपडेट नहीं हैं। ऐसे तकरीबन 1200 शिक्षक हैं।

    कई शिक्षकों के रिलीविंग व ज्वाइनिंग डेट नहीं है अपडेट

    वहीं, एक हजार ने ज्याद शिक्षक ऐसे हैं, जिन्हें सर्विस प्रोफाइल में उन्हें स्थानांतरण व पदोन्नति आदि कारणों से अलॉट किए गए नए विद्यालयों के आदेश अपडेट किए जा चुके हैं, परंतु पोर्टल पर उनकी रिलीविंग व ज्वाइनिंग डेट अपडेट नहीं की गई है। यही नहीं 1069 शिक्षकों की निजी प्रोफाइल के ऑनलाइन आवेदन लंबित हैं और सैकड़ों शिक्षकों के सर्विस और निजी प्रोफाइल अप्रूव नहीं किए गए हैं।

    शिक्षा विभाग ने एससीईआरटी निदेशक गुरुग्राम, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों के साथ सभी डाटइ व बाइट प्राचार्यों को एमआईएस और एचआरएमएस पोर्टल पर नॉन टीचिंग कर्मियों का डाटा अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। आगामी सप्ताह में जिला स्तर पर कार्यरत नॉन टीचिंग कर्मियों का डाटा अपडेट कर उसका ब्योरा निदेशालय भेजना होगा।

    यह भी पढ़ें- Haryana politics: नगर निगम के साथ परिषद प्रधान का चुनाव भी पार्टी सिंबल पर लड़ेगी कांग्रेस, उदयभान ने मांगे आवेदन