हरियाणा MLA हॉस्टल को उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ता और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी; फिर जो हुआ...
चंडीगढ़ के सेक्टर तीन स्थित हरियाणा एमएलए हॉस्टल (MLA Hostel Bomb Scare) में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। बम निरोधक दस्ते और फायर ब्रिगेड ने गहन तलाशी ली लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला। बता दें कि फिलहाल चंडीगढ़ पुलिस झूठी सूचना देने वाले की तलाश कर रही है। हरियाणा एमएलए हॉस्टल (Haryana MLA Hostel) में महत्वपूर्ण लोगों की आवाजाही रहती है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। चंडीगढ़ के सेक्टर तीन स्थित हरियाणा एमएलए हॉस्टल (Haryana MLA Hostel) में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते और फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने मिलकर पूरे एमएलए हास्टल परिसर की गहन तलाशी ली। जांच में मौके से कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
झूठी सूचना देने वाले आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
दोपहर ढाई बजे के बाद एमएलए हॉस्टल के रिसेप्शन पर सूचना मिली कि यहां पर बम है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए हरकत में आए कर्मचारियों ने तुरंत चंडीगढ़ पुलिस को सूचना दी। आनन-फानन में बम निरोधक दस्ते और फायर ब्रिगेड कर्मचारी एमएलए हॉस्टल पहुंच गए और जांच अभियान छेड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें- हरियाणा में बलिदानी जवानों के आश्रितों को मिलेंगे अब एक करोड़ रुपये, पाक से तनाव के बीच नायब सरकार ने दोगुनी की राशि
पुलिस को नहीं मिली कोई आपत्तिजनक सामग्री
पूरे परिसर में तलाशी ली गई, लेकिन कहीं कोई विस्फोटक या आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। चंडीगढ़ पुलिस झूठी सूचना देने वाले की तलाश में जुट गई है। एमएलए हॉस्टल में आई सभी फोन कॉल की डिटेल खंगाली जा रही ताकि अफवाह फैलाने वाले को दबोचा जा सके।
एमएलए हॉस्टल में लगातार अति महत्वपूर्ण लोगों की आवाजाही लगी रहती है। साथ ही में विधायकों के निवास और हरियाणा निवास तथा पंजाब भवन भी हैं। बम की सूचना पर पुलिस ने यहां सभी वाहनों की आवाजाही रोक दी थी, ताकि किसी अनहोनी की स्थिति से निपटा जा सके। जांच के दौरान एमएलए हॉस्टल के कर्मचारी भी सहमे दिखाई दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।