India Pakistan Conflict: 'सायरन बजाना बंद करें', अनिल विज ने टीवी चैनलों को दी नसीहत; बोले- युद्ध ही चल रहा है
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने टीवी चैनलों से खतरे के सायरन बार-बार न बजाने का आग्रह किया है। विज ने कहा कि असली सायरन बजने पर लोग इसे टीवी का समझ सकते हैं और सुरक्षा में चूक हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि देशवासी प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े हैं और हमारी सेना का समर्थन कर रहे हैं।

डिजिटल डेस्क, अंबाला। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने टीवी चैनलों को नसीहत दी है। उन्होंने अपने एक्स पर लिखा कि सभी चैनलों को प्रार्थना की जाती है कि वह अपने चैनलों पर बार-बार खतरे के सायरन न बजाएं। क्योंकि यदि कभी असली सायरन बज गया तो लोग इसे भी टीवी का सायरन समझ कर उनकी जो सुरक्षा के कदम उठाने हैं, वह उठा नहीं पाएंगे।
अनिल विज ने कहा कि युद्ध तो हो ही रहा है और पाकिस्तान रो रहा है। आगे-आगे देखिए होता है क्या? देशवासी सब एक होकर पीएम मोदी के पीछे खड़े हैं। पीएम मोदी इस लड़ाई के नायक हैं और देशवासी हमारे सेना के साथ भी खड़े हैं।
सभी चैनलों को प्रार्थना की जाती है कि वह अपने चैनलों पर बार बार खतरे के सायरन न बजाएं क्योंकि यदि कभी असली सायरन बज गया तो लोग इसे भी टीवी का सायरन समझ कर उनकी जो सुरक्षा के कदम उठाने हैं वह उठा नहीं पाएंगे ।
— Anil Vij Minister Haryana, India (@anilvijminister) May 9, 2025
बता दें कि पाकिस्तान ने जम्मू के कई इलाकों में हमला किया। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सेना ने हर हमले को विफल कर दिया। जवानों ने पाक ड्रोन और मिसाइल को मार गिराया था। इस बीच अनिल विज ने टीवी चैनलों से विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।