बाइक से आए, सोते हुए युवक के कमरे की लगाई कुंडी; पंचकूला में दिनदहाड़े चोरों ने ऐसे उड़ाए 7 लाख गहने
पंचकूला के सेक्टर 11 में दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात हुई है। घर में सो रहे युवक को बाहर से कुंडी लगाकर लाखों रुपये की ज्वैलरी और कैश चोरी कर लिया गया। घटना की जानकारी मिलते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। चोरी की गई ज्वैलरी की कीमत 7 लाख बताई जा रही है।

जागरण संवाददाता, पंचकूला। पंचकूला के सेक्टर 11 में चोरी का मामला सामने आया है। यहां घर में सो रहे युवक को बाहर से कुंडी लगाकर दिनदहाड़े लाखों रुपये की ज्वैलरी और कैश चोरी की गई है।
इस चोरी की सूचना पाते ही सेक्टर 5 थाना पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपितों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दी है।
आरोपितों ने बाहर से लगा दिया था कुंडी
सेक्टर 11 निवासी कविता धनखड़ ने बताया कि वे रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव सोसायटी में एडिशनल आरसीएस के पद पर कार्यरत है। वीरवार सुबह वे ऑफिस चली गई थी और उनके पति भी घर से चले गए थे। कमरे में उनका बेटा सो रहा था।
यह भी पढ़ें- Varanasi News: चोरी के बाद 12 हजार की साइकिल 800 में बेच देता था ITI छात्र, एक गलती से खुल गई सारी पोल
सुबह करीब 11:35 बजे दो चोर मोटरसाइकिल खड़ी करके उनके घर में घुसे और उनके बेटे को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया।
.jpeg)
पंचकूला में चोरी के बाद बिखरा पड़ा कमरा।
10 हजार कैस और 7 लाख रुपये की ज्वैलरी चुराई
इसके बाद आरोपियों ने घर की अलमारियों की तलाश। आरोपी अलमारी में रखी ज्वैलरी और 10 हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गए। चोरी की गई ज्वैलरी की कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई जा रही है।
बता दें कि पंचकूला के सेक्टर 11 में दिनदहाड़े हुए इस चोरी की वजह से पूरे इलाके के लोगों में डर का माहौल देखने को मिल रहा है।
पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
शिकायतकर्ता का बेटा सो कर उठा तो उसने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। जिसके बाद उसने इस बात की जानकारी अपनी माता को फोन करके दी। कुछ ही समय बाद शिकायतकर्ता घर पहुंची और उन्होंने देखा घर में सामान बिखरा पड़ा है।
उन्होंने बेटे को कुंडी खोलकर बाहर निकला, तब उन्हें चोरी का पता चला। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें दो आरोपी 11:35 पर मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखाई दिए और उनके घर में घुस गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।