Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गजब तरीके से बिजली चुराता था मिल संचालक, Smart Meter को भी दे दिया चकमा; 'चोरी' देखकर अधिकारी रह गए दंग

    Updated: Wed, 25 Dec 2024 09:47 AM (IST)

    पटना में एक चूड़ा मिल संचालक को स्मार्ट मीटर के साथ खेल करते पकड़ा गया है। बिजली विभाग ने उस पर 5 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना ठोका है। मिल संचालक विनोद कुमार स्मार्ट प्री-पेड मीटर में सेंसर लगाकर रिमोट कंट्रोल से मीटर नियंत्रित करता था। मसौढ़ी आपूर्ति प्रमंडल की टीम ने मंगलवार को छापामारी की और मौके पर बिजली चोरी पकड़ी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। गौरीचक थाना के सामने स्थित एक चूड़ा मिल संचालक को स्मार्ट मीटर में सेंसर लगाकर बिजली चोरी करते पकड़ा गया है। बिजली विभाग की टीम ने उस पर 5.48 लाख रुपये जुर्माना लगाया।

    बताया गया कि मिल संचालक विनोद कुमार स्मार्ट प्री-पेड मीटर में सेंसर लगाकर रिमोट कंट्रोल से मीटर नियंत्रित करता था। मसौढ़ी आपूर्ति प्रमंडल की टीम ने मंगलवार को छापामारी की और मौके पर बिजली चोरी पकड़ा।

    कार्यपालक अभियंता पवन कुमार ने बताया कि बिजली खपत में कमी आने के बाद टीम बनाकर छापेमारी की गई। वहां 11.4 किलोवाट लोड पाया गया। छापामारी में पुनपुन सहायक अभियंता चंद्रमणी कुमार निराला, कनीय विद्युत अभियंता नमन कुमार, तारकेश्वर प्रसाद आदि शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहपुरा में बिजली चोरी में तीन पर मुकदमा, जुर्माना

    • उधर, पटना जिले में मनेर विद्युत विभाग के कनीय विद्युत अभियंता सीताराम प्रसाद ने बहपुरा में छापामारी कर बिजली चोरी के तीन मामले पकड़े।
    • जेई सीताराम प्रसाद के अनुसार लखनी देवी पर 8,078 रुपये, शोभा देवी पर 24,815 रुपये, मो. रहीमुद्दीन पर 30,458 रुपये बिजली चोरी का जुर्माना करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

    स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ताओं से सीधा संवाद कर रही बिजली कंपनी

    उपभोक्ताओं की बिजली से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए साउथ एवं नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने एसपीएम संपर्क अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत दोनों वितरण कंपनियों की टीमें घर-घर जाकर उपभोक्ताओं से संपर्क करेंगी।

    वे उपभोक्ताओं को अपने मीटर रिचार्ज करने के लिए प्रेरित करेंगी और उनके प्राथमिक मोबाइल नंबर को अपडेट करने में मदद करेंगी।

    प्राथमिक मोबाइल नंबर अपडेट करना इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि वितरण कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं को बैलेंस, रिचार्ज और योजनाबद्ध बिजली कटौती जैसी जरूरी सूचनाएं इसी माध्यम से दी जाती हैं।

    ऊर्जा क्षेत्र में पारदर्शिता को बढ़ावा देने की बात

    ऊर्जा सचिव एवं बीएसपीएचसीएल के सीएमडी पंकज कुमार पाल ने कहा कि एसपीएम संपर्क अभियान का उद्देश्य उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करना और ऊर्जा क्षेत्र में पारदर्शिता को बढ़ावा देना है।

    उन्होंने बताया कि इस पहल के अंतर्गत उपभोक्ताओं को एसपीएम मोबाइल एप जैसी सुविधा एवं बिहार बिजली स्मार्ट मीटर एप का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। यह एप उपभोक्ताओं को उनके दैनिक बिजली उपभोग और कटौती की जानकारी सरल तरीके से प्रदान करता है।

    इससे उपभोक्ताओं को अपनी खपत को नियंत्रित करने और पारदर्शी बिलिंग प्रक्रिया का अनुभव करने में मदद मिलेगी। अभियान के तहत सभी अंचल के वरीय राजस्व अधिकारी, प्रमंडल के आइटीएम एवं मीटरिंग एजेंसियों के प्रतिनिधियों को ऐप इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग दी गई।

    यह भी पढ़ें-

    बिहार में स्मार्ट मीटर के साथ हो गया 'खेल', विभाग को नहीं लगी बिजली चोरी की भनक; मामला सामने आते ही 7 लोगों पर FIR

    Smart Meter: 1 साल बिना रिचार्ज चला काम, फिर बिजली कटी और आया भारी-भरकम बिल; सवाल पूछने पर मिला चौंकाने वाला जवाब