Smart Meter: 1 साल बिना रिचार्ज चला काम, फिर बिजली कटी और आया भारी-भरकम बिल; सवाल पूछने पर मिला चौंकाने वाला जवाब
बगहा विद्युत कार्यालय में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक उपभोक्ता का स्मार्ट मीटर एक साल तक बिना रिचार्ज किए चलता रहा। उपभोक्ता बाबूराम यादव ने बताया कि उनका पुराना मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगाया गया था लेकिन जब उन्होंने रिचार्ज करने की कोशिश की तो पता चला कि उनके खाते में 11 हजार रुपये बाकी हैं।
कर्मियों ने दी ये सलाह
रिचार्ज करना बंद कर दिया
-
इसके बाद उन्होंने रिचार्ज करना बंद कर दिया। -
करीब एक साल बाद विगत माह उनकी बिजली आपूर्ति बंद हो गई। -
ऐसे में परेशान उपभोक्ता पुनः कार्यालय जाकर जानकारी लेनी चाही। -
तब पता चला कि उसके जिम्मे बकाया होने के कारण आपूर्ति बंद है और एक मुश्त 20 हजार बकाया बता दिया गया।
सहायक अभियंता ने दिया जवाब
बिजली चोरी मामले में 20 पर प्राथमिकी
विद्युत आपूर्ति शाखा मधुबनी के अधिकारियों ने धनहा थाने में 20 लोगों के ऊपर विद्युत की चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विद्युत आपूर्ति शाखा मधुबनी के कनीय अभियंता आदित्य राज ने बताया कि सूचना के आधार पर प्रखंड के लगभग आधा दर्जन जगहों पर मानव बल के साथ छापामारी की गई।
जिसमें विद्युत चोरी में 20 लोग पकड़े गए। जिन पर धनहा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि विद्युत अंचल मोतिहारी के निर्देशानुसार ऊर्जा चोरी के विरुद्ध सहायक विद्युत अभियंता मधुबनी के द्वारा टीम गठित कर छापामारी की गई।
इसमें गोबरहिया,समशेरवा, खोतहवा,कठार सहित कई जगहों पर छापेमारी की गई। जिसमें गोविन्द गुप्ता, बनई यादव, गुलाब यादव, बिहारी राम, उस्मान मियां, मदन मियां, सकूर मियां सहित बीस लोगों को नामजद किया गया है।
इन लोगों द्वारा स्मार्ट मीटर से बाईपास कनेक्शन कर बिजली जला रहे थे। इन लोगों के द्वारा विभाग को आर्थिक क्षति पहुंचाया गया है जिसको लेकर धनहा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।