Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smart Meter: 1 साल बिना रिचार्ज चला काम, फिर बिजली कटी और आया भारी-भरकम बिल; सवाल पूछने पर मिला चौंकाने वाला जवाब

    बगहा विद्युत कार्यालय में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक उपभोक्ता का स्मार्ट मीटर एक साल तक बिना रिचार्ज किए चलता रहा। उपभोक्ता बाबूराम यादव ने बताया कि उनका पुराना मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगाया गया था लेकिन जब उन्होंने रिचार्ज करने की कोशिश की तो पता चला कि उनके खाते में 11 हजार रुपये बाकी हैं।

    By Manvendra Pandey Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 15 Dec 2024 04:58 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, बगहा। बिजली विभाग के कारनामे अक्सर चौंकाने वाले हो रहे हैं। स्मार्ट मीटर लगने के बाद चौंकाने वाला मामला कुछ कम हुआ तो आश्चर्य जनक मामले सामने आने लगे। ताज़ा मामला बगहा विद्युत कार्यालय का है। जहां एक उपभोक्ता का स्मार्ट मीटर एक साल तक बिना रिचार्ज किए चलता रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में उपभोक्ता नरईपुर निवासी बाबूराम यादव ने बताया कि उनका पुराना मीटर बदल कर स्मार्ट मीटर लगा। तब हर दूसरे दिन पांच सौ रुपये से रिचार्ज करना पड़ता था। कार्यालय से जानकारी लेने पर मालूम हुआ कि 11 हजार रुपये बाकी है। रिचार्ज का पैसा उसमें जमा हो जाने से कनेक्शन कट जाता है।

    कर्मियों ने दी ये सलाह 

    उपस्थित कर्मियों ने सलाह दी कि बकाया राशि एक मुश्त जमा कर देने से यह समस्या नहीं होगी। उपभोक्ता ने पूरी बकाया राशि एक मुश्त जमा करते हुए कुछ अग्रिम भी जमा कर दिया। ताकि घर की बिजली निर्बाध चलती रहे।

    बताया कि उक्त राशि जमा करने के बाद करीब तीन माह तक बार-बार रिचार्ज करने का प्रयास किया तो हमेशा राशि शेष होने की बात बताते हुए उनको लौटा दिया गया। करीब चार माह बाद इनको बताया गया कि रिचार्ज को लेकर परेशान होने से बेहतर है कि जब कटेगा तो रिचार्ज करा लेना।

    रिचार्ज करना बंद कर दिया

    • इसके बाद उन्होंने रिचार्ज करना बंद कर दिया।

    • करीब एक साल बाद विगत माह उनकी बिजली आपूर्ति बंद हो गई।
    • ऐसे में परेशान उपभोक्ता पुनः कार्यालय जाकर जानकारी लेनी चाही।
    • तब पता चला कि उसके जिम्मे बकाया होने के कारण आपूर्ति बंद है और एक मुश्त 20 हजार बकाया बता दिया गया।

    सहायक अभियंता ने दिया जवाब

    अब उसके जिम्मे बड़ी समस्या आ गई कि जब स्मार्ट मीटर लगा हुआ है तो इतनी राशि कैसे हुई। साथ ही जबतक विभाग का पुराना बकाया था तब तक वह आपूर्ति काटते रहा तो इसको भी क्यों नहीं काटा। आखिर किस परिस्थिति में उसकी बिजली एक साल तक निर्बाध चलती रही।

    पीड़ित उपभोक्ता ने लोक शिकायत में आवेदन देते हुए न्याय व एक मुश्त बड़ी राशि जमा करने से छुटकारा पाने की गुहार लगाई है। सहायक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि मीटर में आतंरिक त्रुटि आने से कभी-कभी ऐसा हो जाता है।

    बिजली चोरी मामले में 20 पर प्राथमिकी

    विद्युत आपूर्ति शाखा मधुबनी के अधिकारियों ने धनहा थाने में 20 लोगों के ऊपर विद्युत की चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विद्युत आपूर्ति शाखा मधुबनी के कनीय अभियंता आदित्य राज ने बताया कि सूचना के आधार पर प्रखंड के लगभग आधा दर्जन जगहों पर मानव बल के साथ छापामारी की गई।

    जिसमें विद्युत चोरी में 20 लोग पकड़े गए। जिन पर धनहा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि विद्युत अंचल मोतिहारी के निर्देशानुसार ऊर्जा चोरी के विरुद्ध सहायक विद्युत अभियंता मधुबनी के द्वारा टीम गठित कर छापामारी की गई।

    इसमें गोबरहिया,समशेरवा, खोतहवा,कठार सहित कई जगहों पर छापेमारी की गई। जिसमें गोविन्द गुप्ता, बनई यादव, गुलाब यादव, बिहारी राम, उस्मान मियां, मदन मियां, सकूर मियां सहित बीस लोगों को नामजद किया गया है।

    इन लोगों द्वारा स्मार्ट मीटर से बाईपास कनेक्शन कर बिजली जला रहे थे। इन लोगों के द्वारा विभाग को आर्थिक क्षति पहुंचाया गया है जिसको लेकर धनहा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है ।

    यह भी पढ़ें-

    बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं की सारी टेंशन कर दी दूर! स्मार्ट मीटर रिचार्ज को लेकर मिल गई बड़ी राहत

    बिजली चोरों की खैर नहीं, पूरे बिहार में एक्शन शुरू; अब सीधा F.I.R दर्ज होगी