Bihar Bijli News: बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं की सारी टेंशन कर दी दूर! स्मार्ट मीटर रिचार्ज को लेकर मिल गई बड़ी राहत
Smart Meter बिहार में स्मार्ट मीटर की समस्याओं के कारण उपभोक्ता परेशान हो रहे थे लेकिन विभाग ने इसमें सुधार करने का काम शुरू कर दिया है। अगर उपभोक्ताओं के पास पैसे नहीं हैं या मीटर में तकनीकी खराबी है तो घबराने की जरूरत नहीं है। स्मार्ट मीटर में जाकर सबमिट बटन दबाने से तीन दिनों तक बिजली नहीं कटेगी।
बिजेन्द्र कुमार राजबंधु, बांका। स्मार्ट मीटर की कई परेशानियों के कारण उपभोक्ता इससे नाराज हो रहे हैं। पर विभाग ने इसमें सुधार करने का काम शुरु कर दिया है। अगर उपभोक्ताओं के पास पैसे नहीं है या मीटर में किसी प्रकार की तकनीकी खराबी आ गई है तो घबराने की जरुरत नहीं है।
माइनस में जाने के बाद भी बीस से पचीस सकेंड तक स्मार्ट मीटर में जाकर सबमिट बटन केवल दबाना होगा। इससे तीन दिनों तक आपके घरों की बिजली नहीं कटेगी। इस सुविधा के बाद उपभोक्ताओं का टेंशन धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है। विभाग ने ग्रेस की यह सुविधा बहाल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, बांका जिला में पौने चार लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं की संख्या है। इसमें प्रत्येक माह नौ करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व सरकार को प्राप्त हो रहा है। इसमें बांका में एक लाख बीस हजार जबकि अमरपुर डिविजन में नब्बे हजार उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लग गया है।
फिलहाल विभाग द्वारा सरकारी कार्यालयों में अभियान चलाकर स्मार्ट मीटर लगा रहा है। अभी तक 80 प्रतिशत कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाने का विभाग ने दावा किया है। बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता कुमार सौरभ ने कहा कि 15 दिसंबर तक इसे सौ प्रतिशत कर दिया जाएगा। इसके लिए विभागीय टीम काम कर रही है।
विभाग ने कहा कि तीन दिनों के बाद अगर स्मार्ट मीटर रिचार्ज नहीं किया गया तो आपके घरों की बिजली काट दी जाएगी। इस क्रम में तीन दिनों तक जो आपकी बिजली की खपत होगी और जो पहले से माइनस बैलेंस चल रहा है, वह सारा पैसा काटा जाएगा।
पीएम सूर्य घर योजना के तहत प्राप्त हुआ है ट्रांसफार्मर
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत आवेदन करने वाले लोगों को सब्सिडी सिर्फ सात दिनों के भीतर मिलती है। ज्ञात हो कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी में सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को लांच किया है। प्रधानमंत्री कृषि सूर्यघर व मुख्यमंत्री कृषि संबंधी फीडरों के लिए ट्रांसफार्मर विभाग को प्राप्त हो गया है। चयनित स्थलों पर इसे लगाने का काम शुरु किया जाएगा। उक्त योजना से कृषकों को लाभ पहुंचाना है। इससे बिजली आधारित सिंचाई की समस्या दूर हो जाएगी। इसके तहत
किसानों को राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के तहत निशुल्क बिजली कनेक्शन दी जा रही है। कनेक्शन के समय किसानों को केवल आवश्यक कागजात ही देने होंगे।
पीएम सूर्य घर योजना व मुख्यमंत्री कृषि संबंधी योजना के लिए ट्रांसफार्मर प्राप्त हो गया है। डीएम अंशुल कुमार के आदेश पर फेसबुक लाइव आकर इसकी जानकारी गुरुवार को दी जाएगी। किसानों को इससे काफी लाभ मिलेगा। स्मार्ट मीटर के सबमिट में जाकर बटन दबाने से तीन दिनों तक उपभोक्ताओं के घरों की बिजली नहीं कटेगी।-कुमार सौरभ, कार्यपालक अभियंता, बिजली विभाग, बांका
जरूरी बात
- 09 करोड़ प्रत्येक माह जिला से प्राप्त हो रहा है सरकार को राजस्व
- 80 प्रतिशत तक सरकारी कार्यालयों में लगाया गया है स्मार्ट मीटर
- 3.75 लाख है उपभोक्ताओं की जिला में संख्या
- 90 हजार से अधिक मीटर अमरपुर डिविजन में विभाग ने लगाया
- 1.20 लाख स्मार्ट मीटर बांका डिविजन में लगाए गए है
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।