Bihar Bijli Chori: बिजली चोरों की खैर नहीं, पूरे बिहार में एक्शन शुरू; अब सीधा F.I.R दर्ज होगी
बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए बिजली कंपनी ने कमर कस ली है। तीन महीने से स्मार्ट प्री-पेड मीटर रीचार्ज नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के मीटर की जांच एसटीएफ करेगी। बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान शुरू हो गया है। राज्यभर के अंचलों में एसटीएफ ने छापेमारी अभियान की शुरुआत कर दी है। शुरुआती दौर में प्लास्टिक फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी मिल रही है।

जागरण संवाददाता, पटना। बिजली चोरी (Bihar Bijli News) करने वाले सावधान हो जाएं। बिहार स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने बिजली चोरी रोकने की रणनीति बनाकर कार्य करना शुरू कर दिया है। बिजली कंपनी ने औद्योगिक उपभोक्ता, तीन माह से रीचार्ज नहीं कराने वाले स्मार्ट प्री-पेड उपभोक्ता, बिजली कनेक्शन कटने के बाद आपूर्ति बहाल नहीं कराने वाले, विवाह मंडल हॉल और चावल मिल वाले उपभोक्ताओं को निशाने पर लिया है।
बिजली कंपनी को सूचना मिली है कि चोरी की बिजली से बड़े पैमाने पर चावल कुटाई करने वाले मिल चलाए जा रहे हैं। साउथ बिहार और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने अंचल स्तर पर गठित एसटीएफ टीम को नियमित रूप से बिजली चोरी रोकने के लिए छापेमारी करने और परिसरों की जांच करने का निर्देश जारी कर दिया है।
राज्यभर में शुरू हुई छापेमारी
राज्यभर के अंचलों में एसटीएफ ने छापेमारी अभियान की शुरुआत कर दी है। शुरुआती दौर में प्लास्टिक फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी मिल रही है। गांव-गांव में धान कुटाई का कार्य चल रहा है। अभियंता गांव में भ्रमण कर देखेंगे कि बिजली कनेक्शन है या नहीं। कनेक्शन है तो उचित लोड लिया है कि नहीं। बिजली कंपनी राइस मिल पर विशेष नजर रखने जा रही है।
जुर्माने के साथ दर्ज होगी प्राथमिकी
एसटीएफ के मुख्य कार्यों में औद्योगिक बिजली कनेक्शन वाले परिसरों की जांच करना है। बिजली चोरी मिलने पर जुर्माने के साथ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। तीन माह से स्मार्ट प्री-पेड मीटर रीचार्ज नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के परिसर की जांच करने के निर्देश भी एसटीएफ टीम को मिले हैं। टीम रिपोर्ट देगी कि बिजली क्यों बंद हैं। बिजली बंद है तो उपभाोक्ता चोरी तो नहीं कर रहा है।
बिजली चोरी के खिलाफ अभियान शुरू
बिजली कंपनी के अनुसार, फतुहा में प्लास्टिक फैक्ट्री में बिजली चोरी मिली। बिहटा, फतुहा, बाढ़ सहित राज्य के सभी हिस्सों में छापेमारी की जा रही है। पटना विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठान के महाप्रबंधक श्रीराम सिंह ने बताया कि पेसू क्षेत्र में भी बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान शुरू हो गया है। अंचल स्तर पर दो एसाटीएफ की टीम है। इसके साथ आपूर्ति प्रमंडल स्तर पर भी छापेमारी हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।