Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में स्मार्ट मीटर के साथ हो गया 'खेल', विभाग को नहीं लगी बिजली चोरी की भनक; मामला सामने आते ही 7 लोगों पर FIR

    Updated: Sun, 22 Dec 2024 10:04 PM (IST)

    बिजली चोरी के खिलाफ विभाग ने एक अभियान शुरू किया है जिसमें शहर के विभिन्न मोहल्लों में छापामारी की गई। इस दौरान 35 परिसरों की जांच की गई और 7 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। पकड़े गए लोगों के विरुद्ध बानुछापर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह अभियान एसटीएफ मोतिहारी और विद्युत कार्यपालक अभियंता आपूर्ति प्रमंडल बेतिया के निर्देश पर चलाया जा रहा है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, बेतिया। बिजली चोरी के खिलाफ विभाग ने एक बार फिर अभियान शुरू किया है। इसके तहत बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शहर के बानुछापर, देव नगर, बानुछापर सोनारपट्टी आदि विभिन्न मोहल्लों में छापामारी की गई। इस दौरान 35 परिसर जांच की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच के दौरान कुल 07 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुएपकड़ा गया। पकड़े गए लोगों के विरुद्ध बानुछापर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    पूर्ति प्रशाखा बेतिया शहरी दो के कनीय विद्युत अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि एसटीएफ मोतिहारी, विद्युत कार्यपालक अभियंता आपूर्ति प्रमंडल बेतिया के निर्देश पर टीम गठित कर अभियान चलाकर कर छापामारी की जा रही है। शहर के बानुछापर के विभिन्न मोहल्लों मे छापामारी की गई।

    सभी लोगों पर लगाया जाएगा जुर्माना

    • इस दौरान 07 लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए। अधिकांश विद्युत विच्छेदन के बाद बिजली का उपयोग कर रहे थे।
    • बकाया की वजह से उनकी बिजली काट दी गई थी, बावजूद स्मार्ट मीटर बाईपास कर संबंधित लोगों द्वार बिजली की चोरी की जा रही थी।
    • बिजली चोरी करने वाले सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया है और थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
    • टीम में सहायक विद्युत अभियंता सुशील कुमार, कनीय अभियंता दिनेश कुमार,मानवबल ओमप्रकाश मिश्र, अखिलेश कुमार, राजेश राम, अरमान आलम, गुड्डू कुमार,नितेश कुमार, मृत्युंजय कुमार आदि शामिल रहे।

    हरलाखी व खिरहर थाना में बिजली चोरी के विरुद्ध चार पर प्राथमिकी

    उधर, हरलाखी प्रखंड मुख्यालय के उमगांव स्थित पावर सबस्टेशन के अधिकारीयों ने बिजली चोरी के विरुद्ध छापामारी तेज कर दिया है। बिजली जेई सपन कुमार ने विनय मेहरा व जावेद अली के साथ टीम गठन कर हरलाखी व खिरहर थाना क्षेत्र के कई गांवों में छापामारी की।

    जहां हिसार गांव सावित्री देवी को अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया। बिजली विभाग ने उपभोक्ता पर एक लाख 19 हजार 196 रुपए का जुर्माना किया। इसके बाद अधिकारियों ने हरलाखी में पंचू महतो, रामनाथ महतो व राज किशोर महतो को अवैध रूप से बिजली जलाते पकड़ा।

    इन उभोक्ताओं पर 56 हजार 574 रुपए का जुर्माना किया गया। जेई ने बताया कि बिजली चोरी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई लगातार जारी रहेगा।

    यह भी पढ़ें-

    Smart Meter: 1 साल बिना रिचार्ज चला काम, फिर बिजली कटी और आया भारी-भरकम बिल; सवाल पूछने पर मिला चौंकाने वाला जवाब

    Bihar Bijli News: बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं की सारी टेंशन कर दी दूर! स्मार्ट मीटर रिचार्ज को लेकर मिल गई बड़ी राहत